Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खूबसूरत अदाकारा और लुलिया के नाम से मशहुर हुईं निधि झा (Nidhi Jha) का एक भोजुपरी सॉन्ग 'चीप हमर डाल देबs नेट पs'(Chip Hamar Daal Deba Net Pa) एक बार फिर यूट्यूब से वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'जिद्दी' (Ziddi) का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) हैं. दोनों के बीच शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है.  वहीं निधि झा (Nidhi Jha) की कातिलाना अदा इस गाने के वीडियो में आपके पसीने छुड़ा देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) का यह गाना  'चीप हमर डाल देबs नेट पs'(Chip Hamar Daal Deba Net Pa) इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 20,963,207 लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 46K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. 



भोजपुरी गाना 'चीप हमर डाल देबs नेट पs'(Chip Hamar Daal Deba Net Pa) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ इंदू सोनाली (Indu Sonali) की आवाज दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने का बोल विनय निर्मल (Vinay Nirmal) ने लिखा है. जबकि इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा (Chhote Baba) ने दिया है.


ये भी पढ़ें- 'बरफ के पानी' पर Pawan Singh और निधि झा ने लगाई ऐसी आग, आपको आ जाएगा पसीना


फिल्म  'जिद्दी' (Ziddi) के इस गाने  'चीप हमर डाल देबs नेट पs'(Chip Hamar Daal Deba Net Pa) को डायरेक्ट किया है Bali ने. जबकि इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है  Mukesh Gupta ने. इस वीडियो में पवन सिंह और इंदू सोनाली की आवाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. इस फिल्म को Ramkaran Gaud & Ramesh Singh Present के बैनर तले बनाया गया है. इस वीडियो को Wave Music भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था, अब एक बार फिर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है.