पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) का यह गाना 'बरफ के पानी' (Baraf Ke Pani) इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 23,921,913 लोगों ने देख लिया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खूबसूरत अदाकारा और लुलिया के नाम से मशहुर हुईं निधि झा (Nidhi Jha) का एक भोजुपरी सॉन्ग 'बरफ के पानी' (Baraf Ke Pani) एक बार फिर यूट्यूब से वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'गदर' (Gadar) का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) हैं. दोनों के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं निधि झा (Nidhi Jha) की मदमाती अदा इस गाने के वीडियो में आपके पसीने छुड़ा देगा.
पवन सिंह (Pawan Singh) और निधि झा (Nidhi Jha) का यह गाना 'बरफ के पानी' (Baraf Ke Pani) इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 23,921,913 लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 35 K के करीब लाइक्स भी मिले हैं.
भोजपुरी गाना 'बरफ के पानी' (Baraf Ke Pani) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की आवाज दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने का बोल पवन पांडे (Pawan Pandey) ने लिखा है. जबकि इस गाने का म्यूजिक छोटे ओम झा (Om Jha) ने दिया है.
ये भी पढ़ें- त्रिशाकर के बाद MMS कांड से चर्चा में आई प्रियंका पंडित के इस गाने ने Youtube पर लगा दी है आग
फिल्म 'गदर' (Gadar) के इस गाने 'बरफ के पानी' (Baraf Ke Pani) को डायरेक्ट किया है Ramakant Prasad ने. जबकि इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है Bhupendra Vijay Singh, Bablu M Gupta & Ravi SIngh Rajput ने. इस वीडियो में पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को Wave Music भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था, अब एक बार फिर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने के बोल Jaade Garmi Ba Dehiya Mein को दर्शकों के द्वारा खूब गुनगुनाया भी जाता रहा है.