प्रमोद प्रेमी यादव के इस भोजपुरी गाने ने मचा रखा है धमाल, Video यहां देखें
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)के बेहतरीन कलाकार और गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने चाहे फिल्मी हों या भक्ति वाले रिलीज के साथ हीं वायरल हो जाते हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)के बेहतरीन कलाकार और गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने चाहे फिल्मी हों या भक्ति वाले रिलीज के साथ हीं वायरल हो जाते हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के गाने का इंतजार उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से करते हैं. प्रमोद के पुराने गाने भी तेजी से यूट्यूब पर सर्च किए और देखे जाते हैं.
प्रमोद प्रेमी यादव के प्रशंसकों और फॉलोअर्स कैसे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पुराने से पुराने गानों को आप यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में देख सकते हैं. उनका एक ऐसा ही पुराना गाना 'सईया चोआक चोआक बजावेला' (Saiya Choank Choank Bajawela) फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
प्रमोद प्रेमी यादव के गाने 'सईया चोआक चोआक बजावेला' (Saiya Choank Choank Bajawela) को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. यह गाना रिलीज के बाद से अब तक 2,561,971 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को 12 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'तबाह कइलू गोरी' गाने के साथ पवन सिंह और अक्षरा कर रहे धमाका, Video वायरल
प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने 'सईया चोआक चोआक बजावेला' (Saiya Choank Choank Bajawela) के बोल लिखे हैं अरुण बिहारी (Arun Bihari) ने और संगीत दिया है शंकर सिंह (Shankar Singh) ने. इस वीडियो को डायरेक्ट किया है राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) ने.