Patna: भोजपुरिआ डॉन (Bhojpuri Actor) के नाम से भोजीवुड (bhojiwood) में मशहुर Ritesh Pandey का नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'खईके पान बनारसवाला' रिलीज हो गया है. दर्शक रितेश पांडे के इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में भोजपुरिआ डॉन रितेश पांड के इस गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ (Khaike Pan Banaras Wala) के वीडियो में आपको रितेश पांडे ठेठ देसी अंदाज में दिखेंगे. वह गले में गमछा लिए रितेश एक ठेठ देहाती अंदाज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं. वहीं रितेश पांडे के साथ इस म्यूजिक वीडियो में श्वेता महारा (Shweta Mahara) नजर आ रही हैं. उनके स्टाइल और अदाओं ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. रितेश के साथ श्वेता के डांस को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का है. रितेश पांडे की तरफ से भी इस बात की कोशिश की गई है कि दर्शकों को उनकी अदाकारी से बिग बी (Amitabh Bachchan) की याद आए. 



हिंदी और भोजपुरी दोनों के दर्शकों के लिए ये गाना पुरानी यादों को ताजा करने के लिए काफी है. इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है, संगीत इतना कमाल का है कि इसे सुनते ही आपका मन झूमने लगेगा. इस गाने का वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल (Bhojpuri Youtube Channel) पर रिलीज किया गया है. 


ये भी पढ़ें:- पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव का हिंदी गाना 'तेरे मेरे दरमिया' रिलीज, 10 घंटे में 24 लाख के करीब व्यूज


‘खइके पान बनारस वाला’ का वीडियो रिलीज होने से पहले रितेश पांडे ने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया था. इसके बाद से ही दर्शक इस गाने के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में दर्शकों को रितेश पांडे की तरफ से यह खास तोहफा दिया गया है.  इस गाने को रिलीज अभी 4 घंटे ही हुए हैं और गाने को 2 लाख के करीब बार देखा जा चुका है और 24 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक्स भी दिया है.