पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव का हिंदी गाना 'तेरे मेरे दरमिया' रिलीज, 10 घंटे में 24 लाख के करीब व्यूज
Advertisement
trendingNow1981439

पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव का हिंदी गाना 'तेरे मेरे दरमिया' रिलीज, 10 घंटे में 24 लाख के करीब व्यूज

भोजपुरी  सुपरस्टार (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का हिंदी गाना ‘तेरे मेरे दरमिया’ (Tere Mere Darmiyan) टाइटल से यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज हुआ है. खेसारी लाल यादव के इस रूप को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव का हिंदी गाना 'तेरे मेरे दरमिया' रिलीज, 10 घंटे में 24 लाख के करीब व्यूज

Patna: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के हिंदी गाने के रिलीज के बाद दूसरे सुपरस्टार (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव  (Khesari lal yadav) का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज के 10 घंटे के अंदर 24 लाख से ज्यादा व्यूज पाए हैं. वीडियो यूट्यूब  (Youtube Video) पर वायरल हो गया है.  

भोजपुरी  सुपरस्टार (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का हिंदी गाना ‘तेरे मेरे दरमिया’ (Tere Mere Darmiyan) टाइटल से यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज हुआ है. इस वीडियो को देखते हीं आप समझ जाएंगे कि यह एक दर्द भरा गाना है. खेसारी लाल यादव के इस रूप को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि यूट्यूब पर रिलीज के साथ यह गाना वायरल हो गया है.

‘तेरे मेरे दरमिया’ के वीडियो को स्पीड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव की है वहीं खेसारी ने इस गाने में अपनी अदाकारी का भी जलवा बिखेरा है. खेसारी लाल यादव के अपोजिट इस गाने में नेहा मलिक (Neha Malik) नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें:- MMS लीक कांड से चर्चा में आई Trisha kar Madhu का भोजपुरी गाना वायरल, दिखा हॉट अंदाज

वीडियो में खेसारी लाल और नेहा मलिक एक दूसरे से प्यार करते नजर आ रहे हैं. फिर दोनों के बीच रिश्ता टूट जाता है और नेहा के प्यार में डूबे खेसारी को इसमें परेशान होते देखा जा सकता है. गाना ‘तेरे मेरे दरमिया’ को अभी तक 2.5 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. गाना ‘तेरे मेरे दरमिया’ के बोल अनुपम पांडे ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत दिया है विनय विनायक ने.  खेसारी के इस गाने से पहले पवन सिंह (Pawan Singh Hindi Song) ने हिंदी गाने से धमाल मचाया था. 

 

Trending news