आते ही Samar Singh के इस गाने ने मचा दिया तबाही, वीडियो वायरल
समर सिंह के इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज के एक दिन बाद ही 13 लाख के करीब व्यूज और 9 हजार के करीब लाइक्स हासिल कर लिए हैं. इस गाने में समर सिंह की आवाज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
Patna: भोजपुरी स्टार (Bhojpuri) समर सिंह (Samar Singh) का गाना 'करवटिया' यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. भोजपुरी (Bhojpuri) के सबसे पॉपुलर म्यूजिक कंपनी Wave Music के Youtube चैनल पर जारी किया गया है. लेकिन इस गाने को आप भोजपुरी सुपर फास्ट (Bhojpuri Super Fast) यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. समर सिंह का यह गाना 'करवटिया' को Bhojpuri Super Fast ने अपने यूट्यूब (Youtube Channel) पर फिर से रिलीज किया है.
इस म्यूजिकल वीडियो में भोजपुरी स्टार समर सिंह (Samar Singh) खुद नजर आ रहे हैं. इस गाने ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. 'करवटिया' गाने को समर सिंह ने ही गाया है.
ये भी पढ़ें:- MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशा कर मधु का नया भोजपुरी गाना आपने देखा क्या, Video वायरल
'करवटिया' गाने के बोल लिखे हैं हरिंदर हरियाली ने और इसका म्यूजिक दिया है एडीआर आनंद ने. इस म्यूजिकरल वीडियो का डायरेक्ट किया है गोल्डी और बॉबी ने वहीं इस गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. जहां यह वायरल हो गया था. इसको लोकधुन के द्वारा डिजिटली मौनेज भी किया जा रहा है. इस गाने को करवटिया एलबम से ही लिया गया है.