MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशा कर मधु का नया भोजपुरी गाना आपने देखा क्या, Video वायरल
Advertisement
trendingNow1985275

MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशा कर मधु का नया भोजपुरी गाना आपने देखा क्या, Video वायरल

त्रिशा कर का यह गाना वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ है. इस गाने के सिंगर राकेश मिश्रा हैं. गाने के लिरिक्स को मनोज मतलबी ने लिखा हैं,और गाने के म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा हैं.

MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशा कर मधु का नया भोजपुरी गाना आपने देखा क्या

Patna:फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु (Trisha kar Madhu) ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है. वापस आते ही उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया. आते ही सबसे पहले एक उन्होंने एक इमोशनल रील शेयर किया. 

त्रिशाकर ने अपने तमाम फैंस को शुक्रिया अदा कर कहा कि इतने दिनों के बाद बहुत हिम्मत के साथ फिर से आप लोगों से जुड़ना चाहती हूं. मेरे कुछ शुभचिंतक मेरे नाम के नकली आईडी बना-बना के तमाशा बना रहे हैं, उन सबको मैं कहना चाहूंगी कि किसी को इतना भी नीलाम मत कीजिए कि अपनी ही कीमत चली जाए. बाकी मैं ज्यादा नहीं बोलूंगी, क्योंकि मेरा मानना है कि हर सवाल का जवाब खाली बातों से नहीं होती है.

त्रिशा के इस इमोशनल रील शेयर करने के बाद तो फैंस के इतने कमेंट्स आने लगे की देखते ही इनका ये रील वायरल हो गया. फैंस ने भी बदले में सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस त्रिशा से अपील किया प्लीज.. आप इमोशनल न हो, आप बोल्ड हो, आपका फैंस आपके साथ हैं. आई मिस यू फॉर लॉग टाइम.  फिर क्या था त्रिशा कर मधु ने अपने फैंस पर ऐसा जादू चलाया कि फैंस उनके दिवाने हो गए. इसी बीच त्रिशाकर मधु का एक गाना 'दरद भईल भीतरी' तेजी से वायरल हो गया है. इस गाने को इतने व्यूज मिले कि देखते ही देखते यह 10 लाख की संख्या को पार कर गया है. इस गाने पर उनके प्रसंशक अब बस भी करो, मान जाओ...कह रहे हैं.
 
ये भी पढ़ें:- सलमान खान और रानी मुखर्जी के गाने 'ओ प्रिया ओ प्रिया' पर त्रिशा कर मधु ने दिखाया कमाल का एक्सप्रेशन

त्रिशा कर का यह गाना वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ है. इस गाने के सिंगर राकेश मिश्रा हैं. गाने के लिरिक्स को मनोज मतलबी ने लिखा हैं,और गाने के म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा हैं. त्रिशा कर मधु इस गाने में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Trending news