तनुश्री चटर्जी को देख एक्टर के दिल में हुई हलचल, Video देख कर आपका भी मन मचल उठेगा
भोजपुरी सुपरहिट फिल्म `दुल्हन हम ले जाएंगे` (Dulhan Hum Le Jayenge) का गाना `चूमता गाल सोना के झूमकवा` (Sona Ke Jhumakawa) को नील कमल सिंह तनु श्रीवास्तव ( Neelkamal Singh, Tanu Shrivastav) की आवाज में जारी किया गया, जो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है. `दुल्हन हम ले जाएंगे` (Dulhan Hum Le Jayenge) का यह गाना अभी तक धमाल मचा रहा है.
Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chaterjee) और ऋृषभ कश्यप (Rishab Kashyap) की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. भोजपुरी गाना 'चूमता गाल सोना के झूमकवा' (Sona Ke Jhumakawa)का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इस धमाकेदार गाने में उनकी अदा देख फैंस के दिल मचल गए हैं. वो अपनी चहेती एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. जिसकी वजह ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'दुल्हन हम ले जाएंगे' (Dulhan Hum Le Jayenge) का गाना 'चूमता गाल सोना के झूमकवा' (Sona Ke Jhumakawa) को नील कमल सिंह तनु श्रीवास्तव ( Neelkamal Singh, Tanu Shrivastav) की आवाज में जारी किया गया, जो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है. 'दुल्हन हम ले जाएंगे' (Dulhan Hum Le Jayenge) का यह गाना अभी तक धमाल मचा रहा है.
तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chaterjee) और ऋृषभ कश्यप (Rishab Kashyap) की जोड़ी के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं. इस गाने को Wave Music के यूट्यूब पर रिलीज के साथ अब तक 22,392,747 से ज्यादा के व्यूज और 56K के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे भी तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chaterjee) और ऋृषभ कश्यप (Rishab Kashyap) का यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने 'चूमता गाल सोना के झूमकवा' (Sona Ke Jhumakawa) के म्यूजिकल वीडियो में तनुश्री चटर्जी के साथ ऋृषभ कश्यप नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MMS कांड से चर्चा में आई Trishakar Madhu का खेसारी के साथ गाना मचा रहा धमाल, Video देखें
तनुश्री चटर्जी (Tanushree Chaterjee) और ऋृषभ कश्यप (Rishab Kashyap) के इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर साल 2019 में रिलीज किया गया था. इस गीत को लिखा है Shyam Dehati ने वहीं इसका संगीत Rajesh Jha ने दिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन Praveen Guduri ने किया है. इस गाने को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.