MMS कांड से चर्चा में आई Trishakar Madhu का खेसारी के साथ गाना मचा रहा धमाल, Video देखें
Advertisement
trendingNow11035355

MMS कांड से चर्चा में आई Trishakar Madhu का खेसारी के साथ गाना मचा रहा धमाल, Video देखें

MMS कांड के बाद से चर्चा में आईं भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट गर्ल त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया और भोजपुरी की दुनिया से अपनी दूरी बना ली थी.

MMS कांड से चर्चा में आई Trishakar Madhu का खेसारी के साथ गाना मचा रहा धमाल, Video देखें

Patna: MMS कांड के बाद से चर्चा में आईं भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट गर्ल त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया और भोजपुरी की दुनिया से अपनी दूरी बना ली थी. लेकिन तब से लेकर अबतक त्रिशाकर को जमकर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया (Social media) प्लेटफॉर्म पर सर्च किया जा रहा है. इस बीच त्रिशाकर की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी भी हुई और उन्हें जमकर भोजपुरी दर्शकों का समर्थन भी मिला. 

इस सब के बीच त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक साथ यूट्यूब पर एक गाने के जरिए धमाल मचाने आ गए. वैसे भी खेसारी लाल यादव भोजपुरी दर्शकों के दिलों में बसते हैं. उनका कोई भी गाना हो या फिल्म रिलीज के साथ वायरल होना इसकी गारंटी होती है. ऊपर से त्रिशाकर का इस वीडियो में होना दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. 

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ इस वीडियो में आवाज भोजपुरी की सबसे सेक्सी आवाज की मल्लिका अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) ने दिया है. एक तो भोजपुरी की सबसे हॉट आवाज और खेसारी का तालमेल, ऊपर से त्रिशाकर मधु की अदाओं का जलव इस वीडियो में आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है.  त्रिशाकर मधु और खेसारी लाल के इस गाने 'करेला इसारा' (karela isara) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan की फिल्म का यह दर्द भरा गाना 'करिह ना केहु से प्यार' हो रहा वायरल

त्रिशाकर मधु और खेसारी लाल के इस गाने 'करेला इसारा' (karela isara) को Bhojpuri Hit Machine के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप और अभय सम्राट ने लिखे हैं. इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. इसके वीडियो को सुशांत सिंह और कुमार चन्दन ने डायरेक्ट किया है. वीडियो को एडिट प्रशांत सिंह ने किया है. इस वीडियो के निर्माता मनोज मिश्रा हैं. वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. 

Trending news