Patna: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट सिंगर अनु दुबे का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में अनु दुबे भी नजर आ रही हैं. गाने के बोल बेहद प्यारे हैं. यही वजह है कि इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया और देखा जा रहा है. अनु दुबे के इस गाने ने ऐसा तहलका मचाया है कि इसकी वजह से यूट्यूब का तापमान बढ़ गया है. इस गाने के वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनु दुबे के इस सुपर हिट गाने 'मेकअप' के वीडियो में तन्वी शर्मा और देव तोमर नजर आ रहे हैं. दोनों कलाकारों के अभिनय का हंगामा ऐसा कि इसका शोर गाने के वीडियो में भी दिखाई दे रहा है. अनु दुबे की आवाज के साथ इस गाने के वीडियो में तन्वी शर्मा और देव तोमर का अंदाज सुपर से ऊपर वाला है.  



देव तोमर और तन्वी शर्मा के बीच की केमिस्ट्री और रोमांस इस सुपर हिट गाने 'मेकअप' के वीडियो में सुपर से ऊपर वाला है. इस गाने के वीडियो में अभिनेत्री तन्वी देव को बता रही हैं कि वह 'मेकअप' कम नहीं करेंगी. उसके लिए पूरा समय निकालेंगी. इस गाने के बोल आर आर पंकज ने लिखे हैं और इसका संगीत रौशन सिंह ने दिया है. वीडियो को राहुल झा ने डायरेक्ट किया है. इस वीडियो को कोरियोग्राफ भी राहुल झा ने ही किया है. 


ये भी पढ़ें- अरविंद अकेला कल्लू ने नेहा सिंह से कहा 'नाच रे पतरकी', व्यूज 100 मिलियन के पार


अनु दुबे, देव तोमर और तन्वी शर्मा के इस सुपर हिट गाने 'मेकअप' के वीडियो को आप अनु दुबे एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है. इस गाने का वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसे आज ही रिलीज किया गया है और अब तक इसे 2 हजार से ज्यादा व्यूज एवं 1 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं.