पवन सिंह और सहर आफ्शा की फिल्म का भोजपुरी गाना `रूप धूप में` मचा रहा धमाल, VIDEO VIRAL
PAWAN SINGH SAHAR AFSHA NEW BHOJPURI SONG: पवन सिंह और भोजपुरी सिनेमा की हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री सहर आफ्शा की भोजपुरी फिल्म घातक का एक गाना इन दिनों तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है.
Patna: PAWAN SINGH SAHAR AFSHA NEW BHOJPURI SONG: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (PAWAN SINGH) जिन्होंने अपनी गायकी और अभिनय के दम पर पूरी दुनिया के भोजपुरी भाषी लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. उनके साथ सहर आफ्शा (SAHAR AFSHA) की जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है.
पवन सिंह और भोजपुरी सिनेमा की हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री सहर आफ्शा की भोजपुरी फिल्म घातक का एक गाना इन दिनों तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. गाना 'रूप धूप में' ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर व्यूज का रिकॉर्ड बना दिया है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में पवन सिंह और सहर आफ्शा के अलावा टीनू वर्मा एवं अमित शुक्ला ने मुख्य भूमिका निभाई है.
घातक फिल्म के इस गाने 'रूप धूप में' के वीडियो को देखकर आपको बॉलीवुड वीडियो की याद आ जाएगी, वीडियो का पिक्चराइजेशन बेहतरीन है. इसमें पवन सिंह का दबंग अंदाज और सहर आफ्शा की कातिलाना अदा दर्शकों को दीवाना बना रही है. इस गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं. फिल्म के इस गाने को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे 1,136,037 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 16 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- यश कुमार और निधि झा की फिल्म शंकर का गाना 'अंखिया मिला के' वायरल
फिल्म घातक के निर्माता अभय सिन्हा हैं, जबकि इसका निर्देशन टीनू वर्मा ने किया है. फिल्म में संगीत आजाद सिंह, छोटे बाबा, रजनीश मिश्रा ने दिया है. फिल्म को यशी फिल्म्स इंटनेशनल के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म की कहानी मनोज हंसराज और टीनू वर्मा ने लिखी है. वहीं फिल्म का संवाद मनोज पांडे ने लिखा है. फिल्म के इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और दर्शक इस गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं.