यश कुमार और निधि झा की फिल्म शंकर का गाना 'अंखिया मिला के' वायरल
Advertisement
trendingNow11059053

यश कुमार और निधि झा की फिल्म शंकर का गाना 'अंखिया मिला के' वायरल

 Yash Kumar Nidhi Jha Bhojpuri Movie Song: फिल्म शंकर में यश कुमार और निधि झा के अलावा सुशील सिंह, किरण यादव, राज कपूर, जेपी सिंह, विद्या सिंह, हीरा यादव, रत्नेश बरनवाल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के इस गाने 'अंखिया मिला के' को ओम झा और अनुजा सहाय ने अपनी आवाज से संवारा है. 

 यश कुमार और निधि झा की फिल्म शंकर का गाना 'अंखिया मिला के' वायरल

Patna: Yash Kumar Nidhi Jha Bhojpuri Movie Song: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा (Nidhi Jha) और चॉकलेटी स्टार यश कुमार (Yash Kumar) का एक गाना यू्ट्यूब पर वायरल हो रहा है. यह गाना निधि झा और यश कुमार की फिल्म शंकर का है जिसे 29 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.

फिल्म शंकर में यश कुमार और निधि झा के अलावा सुशील सिंह, किरण यादव, राज कपूर, जेपी सिंह, विद्या सिंह, हीरा यादव, रत्नेश बरनवाल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के इस गाने 'अंखिया मिला के' को ओम झा और अनुजा सहाय ने अपनी आवाज से संवारा है. इस गाने के बोल फनिंन्द्र राव ने लिखा है, वहीं इसका संगीत ओम झा ने दिया है. 

यश कुमार और निधि झा के इस गाने में यश कुमार का अंदाज जितना निराला है, निधि झा उतनी ही कातिलाना अदा दिखा रही हैं. इस वजह से यह गाना रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. इस फिल्म के निर्माता राकेश सिंह हैं जबकि इसका निर्देशन सूरज गिरी ने किया है. इस फिल्म के अन्य गानों को ओम झा और अनुजा सहाय के अलावा उदित नारायण, खुशबू जैन, प्रियंका सिंह, पवन सिंह, इंदू सोनाली, आलोक कुमार, अलका झा, नीतू श्री और आकाश मिश्रा ने दिया है.

ये भी पढ़ें- 'लहंगा लखनऊआ' और 'चुनरी झलकऊआ -2' गाना यूट्यूब पर हो रहा वायरल, यहां देखें वीडियो

इस फिल्म की कहानी साजिद मलिक और शमसेर सेन ने लिखा है. वहीं इस फिल्म का संगीत ओम झा और एस कुमार ने दिया है. जबकि फिल्म के गानों के बोल प्यारेलाल यादव, एस कुमार, फनिंन्द्र राव, सुमीत चंद्रवंशी एवं अजीत मंडल ने लिखा है.  वहीं इस वीडियो गाने को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इसे अबतक 52,694 से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इसे  2 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

Trending news