Patna: भोजपुरी गाने की बात हो रही हो और अगर उसके आइटम सॉन्ग का जिक्र हो जाए तो दर्शकों के लिए इसका मजा दोगुना हो जाता है. दरअसल भोजपुरी के गानों को वैसे भी आप वायरल होते यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिर अगर भोजपुरी के आइटम सॉन्ग की बात हो तो कहना ही क्या. भोजपुरी के आइटम सॉन्ग वैसे भी यूट्यूब पर जमकर वायरल होते रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में भोजपुरी की सुपरहॉट आइटम गर्ल सीमा सिंह का जिक्र नहीं हो तो मजा अधूरा रह जाएगा. सीमा सिंह ने कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग में काम किया और उनके वीडियो भी जमकर वायरल होते रहे हैं. ऐसे में हम जिस आइटम सॉन्ग की बात कर रहे हैं वह भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री मोनालिसा और सुपरस्टार अभिनेता रतन कुमार की सुपरहिट फिल्म 'निहत्था' का है. जिसका एक आइटम सॉन्ग तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिला है कि इसके व्यूज 17 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया है. 



मोनालिसा और रतन कुमार की इस सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'निहत्था' का एक आइटम सॉन्ग 'चोली चिल्लाता चहु चहु' ने एक बार फिर से यूट्यूब पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया है. इस वीडियो में सीमा सिंह की अदाएं देखकर आपको भी पसीना आ जाएगा. इस आइटम सॉन्ग के वीडियो में सीमा सिंह के ठुमके इतने खतरनाक हैं कि इस गाने के वीडियो को बार-बार यूट्यूब पर सर्च करके देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- चिंटू पांडे और अक्षरा सिंह का यह गाना मचा रहा हंगामा, वीडियो का व्यूज 22 मिलियन के पार


भोजपुरी फिल्म 'निहत्था' के इस आइटम सॉन्ग 'चोली चिल्लाता चहु चहु' को इंदू सोनाली ने गाया है. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और इसे संगीतबद्ध किया है मणी शंकर ने. फिल्म के इस गाने के वीडियो को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इस गाने के वीडियो ने बवाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो को 17,080,162 से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया है. वहीं इस वीडियो को 31 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. भोजपुरी फिल्म 'निहत्था' की कहानी दिनेश प्रकाश ने लिखी है और इसे सीमा एंटरटेनमेंट फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म के निर्माता अंकित जैन हैं और इसके निर्देशक मनोज एस तोमर हैं.