चिंटू पांडे और अक्षरा सिंह का यह गाना मचा रहा हंगामा, वीडियो का व्यूज 22 मिलियन के पार
Advertisement
trendingNow11135343

चिंटू पांडे और अक्षरा सिंह का यह गाना मचा रहा हंगामा, वीडियो का व्यूज 22 मिलियन के पार

पवन सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू, स्मृति सिन्हा, अक्षरा सिंह स्टारर सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'सौगंध गंगा मईया के' का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने का वीडियो एक शादी समारोह का है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

चिंटू पांडे और अक्षरा सिंह का यह गाना मचा रहा हंगामा, वीडियो का व्यूज 22 मिलियन के पार

Patna: पवन सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू, स्मृति सिन्हा, अक्षरा सिंह स्टारर सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'सौगंध गंगा मईया के' का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने का वीडियो एक शादी समारोह का है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में बाराती और घराती के बीच जमकर नोंकझोंक देखने को मिल रही है. गाने के वीडियो में बारात में आए लड़के और लड़की की बहनों और सहेलियों के बीच की हुड़दंग दर्शकों के मन को भा रही है.

बता दें कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'सौगंध गंगा मईया के' ने रिलीज के साथ ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक थे और सभी गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब फिल्म का एक गाना 'पिये के पेप्सी' ने यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह की जोड़ी नजर आ रही है, इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री सुपर से ऊपर वाली है. 

प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह के इस सुपरहिट गाने 'पिये के पेप्सी' को अपनी आवाज से इंदू सोनाली और मोहन राठौड़ ने सजाया है. इस गाने के वीडियो को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इस गाने के वीडियो को 22,362,640 से ज्यादा व्यूज और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- रितेश पांडे ने आकांक्षा दुबे से कहा 'आजा पाजा में', हो गया हंगामा

प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह के इस सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'सौगंध गंगा मईया के' का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. इसके गाने के बोल विनय बिहारी, आर आर पंकज, श्याम देहाती, पप्पू ओझा, छोटे बाबा ने दिया है. इस पिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. फिल्म के निर्माता अमिताभ चंद्रा हैं और इसका निर्देशन राजकुमार आर पांडेय ने किया है. 

Trending news