Patna: होली त्योहार भले ही दूर हो लेकिन भोजपुरी गाने ने होली का रंग लगभग जमा ही दिया है. होली से पहले होली के गाने ने ऐसा रंग जमाया कि चारों तरफ होली सॉन्ग सुनाई दे रहा है. ऐसे में खेसारी लाल के भोजपुरी होली गाने ने ऐसा रंग जमाया कि सोशल मीडिया पर भोजपुरी होली गाना 'देवरा हमार बच्चा बा' तेजी से ट्रेंड कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भोजपुरी सिनेमा के हिटमशीन खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना हो रिलीज के साथ इसके वायरल होने की गारंटी होती है. खेसारी लाल यादव का गाना पुराना हो या फिर नया खूब ट्रेंड करता है. होली भले ही दूर हो भोजपुरी होली सॉन्ग की धूम मची हुई है. गाने ने अभी से मौसम बनाना शुरू कर दिया है. गाने में एक्ट्रेस चांदनी सिंह की अदा देख फैंस को होली का खुमार चढ़ना शुरू हो गया है.


ऐसे में खेसारी लाल का गाना हो तो मौसम बनना तो लाजिमी है. उनका हर तरह का गाना दर्शकों को खूब पसंद आता है. ऐसे में खेसारी लाल यादव का एक होली स्पेशल सॉन्ग पर इन दिनों रंग का खुमार चढ़ा हुआ है और इसने 2 करोड़ 42 लाख से ज्यादा का रिकॉर्ड व्यूज हासिल कर लिया है. वहीं इस गाने को 66k से अधिक के लाइक्स और केमेंट्स भी आ चुके हैं.  


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल का गाना 'जवनिया लव के डोज खोजता' सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

खेसारी लाल के 'देवरा हमार बच्चा बा' होली गाने को महज 3 दिन के अंदर लगभग 3 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल गए थे. इस गाने को आदिशक्ति फिल्मस ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने को पवन पांडे ने लिखा है, जबकि शंकर सिंह ने दिया है. इस गाने में एक्ट्रेस चांदनी सिंह काफी एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं.