Neeyat Trailer OUT: 11 आरोपी, एक खून, और बहुत सारे राज, जासूस बनकर क्या मीरा लगा पाएगी सच का पता ?
विद्या बालन की थ्रीलर फिल्म नियत (Neeyat) का पोस्टर रिलीज किया गया. ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
Neeyat Trailer OUT: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में विद्या बालन (Vidya Balan) का नाम शामिल है. एक्ट्रेस अपने प्रोजेक्ट काफी सोच समझकर चुनती हैं. हर फिल्म में एक्ट्रेस एक अलग कहानी और अलग किरदार के साथ दर्शकों को हैरान कर देती हैं. हाल ही में उनकी थ्रिलर फिल्म नीयत (Neeyat) का पोस्टर रिलीज किया गया. फिल्म की एक झलक देखने में ही पता चल गया कि एक्ट्रेस की ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है. ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये एक मर्डर-मिस्ट्री फिल्म है. फिल्म आपको स्कॉटलैंड की वादियों में ले जाएगा, ट्रेलर में जबरदस्त सीन दिखाए गए है.
मीरा राव सुलझा पाएगी गुत्थी
फिल्म का ट्रेलर काफी आकर्षक है. ये आपको अरबपति आशीष कपूर और उनके करीबी परिवार और दोस्तों की ग्लैमरस दुनिया में ले जाएगी, जहां हर कोई अपने रहस्यों के जाल में उलझा हुआ है. उस दौरान आशीष कपूर की खुद की ही पार्टी में हत्या हो जाती है, और ये केस सुलाझाने की जिम्मेदारी जासूस मीरा राव को मिलती है. मीरा, आशीष के परिवार से पूछताछ करती है और सभी रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रही है. मीरा को इस बात का शक है कि आशिष का मर्डर उसके घरवालों में से किसी ने किया है.
विद्या दिखेंगी नए अवतार में
नियत में विद्या बालन के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, निकी वालिया, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली और दानिश रिज़वी जैसे अन्य कलाकार शामिल हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शकों को इस मर्डर मिस्ट्री से काफी उम्मीदें हैं. साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर लोगों में अलग उत्साह है वहीं विद्या बालन पहली बार जासूस के अवतार में नजर आएंगी.