रजनीकांत हो या अमिताभ बच्चन, ये वो सुपरस्टार हैं जो अपने अपने काम में बेस्ट हैं. तभी तो एक फैंस के लिए भगवान है तो दूसरा सदी का महानायक. लेकिन इन दोनों से भी अमीर सुपरस्टार के बारे में जानते हैं. वो सितारा, जिनका बॉलीवुड करियर एकदम फ्लॉप रहा लेकिन फिर भी वो इन धुरंधरों से ज्यादा अमीर है. चलिए बताते हैं ऐसे ही स्टार के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी हैं. जिनकी अनुमानित नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये बताई जाती है. 150 फिल्मों में उन्होंने काम किया है और खूब नाम कमाया है. उनका सिक्का साउथ में चलता है. मगर बॉलीवुड में वह इतना नाम नहीं कमा पाए.


बॉलीवुड में चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्होंने तीन बार किस्मत अजमाई. तीनों बार ही फिल्में फ्लॉप रही. 90 के दशक में उन्होंने हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी. एक थी तेलुगू फिल्म की रीमेक एक्शन फिल्म जिसमें वह पुलिसवाले बने थे. इसका नाम था प्रतिबंध. जहां जूही चावला भी नजर आई थीं.



चिरंजीवी की बॉलीवुड फिल्में
चिरंजीवी की दूसरी हिंदी फिल्म थी गुंडाराज जो कि साल 1992 में आई थी. ये भी तेलुगू फिल्म का रीमेक थी जिसे रवि राजा पिनिसेट्टी ने बनाया था. इसमें चिरंजीवी के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में थीं तो सपोर्टिंग रोल में दलीप ताहिल से लेकर राज बब्बर भी थे. उनकी तीसरी और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी द जेंटलमैन. एक बार फिर उनके साथ जूही ने स्क्रीन शेयर की थी. हालांकि चिरंजीवी का बॉलीवुड करियर हिट न हो सका.


बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का तो साउथ लौटे
ऐसे में चिरंजीवी ने फिर से साउथ का रुख किया. जहां उन्होंने ढेरों फिल्म की. 14 बैक टू बैक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड भी होल्ड किया. चिरंजीवी वही स्टार हैं जिनकी साउथ की हिंदी डब्ड फिल्मों को जनता खूब देखना पसंद करती है.



1 घंटा 57 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, 3 मिनट बाद ही कहानी में आ जाता है ट्विस्ट, कातिल है डेढ़ स्याणा, इसके आगे फेल है 'दृश्यम'-'बदला'


 



रजनीकांत-अमिताभ बच्चन से भी अमीर
नेटवर्थ की बात करें तो रजनीकांत की तो लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 51 मिलियन डॉलर (4,37 करोड़ रुपये करीब) है. वहीं अमिताब बच्चन की नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये (Hurun Rich List 2024 के मुताबिक) हो चुकी है. वहीं रिपोर्ट्स का दावा है कि चिरंजीवी की कुल संपत्ति 1650 करोड़ रुपये है.



Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.