Kahan Gum ho gaye sitare: बॉलीवुड के ऐसे कई सुपरस्टार हैं, जिन्होंने 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया और आज भी राज कर रहे हैं. लेकिन, ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन अपने करियर के चरम पर अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.  इन सितारों में फिल्म 'सैनिक' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहन की भूमिका निभाने वाली फरहीन (Farheen) का नाम भी शामिल है. फरहीन ने 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और रातोंरात स्टार बन गई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब फरहीन ने बॉलीवुड में कदम रखा, तो उनकी तुलना सुपरस्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से की गई, क्योंकि उनकी शक्ल माधुरी से काफी मिलती थी. 1992 में 'जान तेरे नाम' की रिलीज के बाद फरहीन एक लोकप्रिय नाम बन गईं. मीडिया उन्हें 'माधुरी दीक्षित नंबर 2' कहकर बुलाने लगी थी. फिल्म 'जान तेरे नाम' (Jaan Tere Naam) में फरहीन ने रोनित रॉय के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म के गाने इतने ज्यादा लोकप्रिय हुए थे कि उस वक्त हर जुबान पर चढ़े हुए थे. 'फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें हम खो गया', 'कल कॉलेज बंद हो जाएगा' जैसे गाने युवाओं के दिल पर छा गए थे. 


फरहीन ने क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी की और फिल्मी दुनिया छोड़ दी
फिल्म 'जान तेरे नाम' के बाद बबली सी दिखने वाली चुलबुली फरहीन युवा दिलों की धड़कन बन गई थीं. लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और इसे छोड़कर गुमनाम हो गईं. फरहीन के फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने की वजह पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर थे, जिनके प्यार में वह गिरफ्तार हो चुकी थीं. 1992 में डेब्यू करने के बाद महज 2 साल 1994 तक फरहीन ने कई सुपरहिट फिल्में दीं. 1994 में फरहीन की मुलाकात मनोज प्रभाकर (Cricketer Manoj Prabhakar) से हुई, जिसके बाद उन्होंने काम करना कम कर दिया और 1997 में फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से अलविदा कह दिया.



मनोज प्रभाकर से शादी कर बिजनेसवुमेन बन गईं फरहीन
फरहीन ने क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी कर ली और अपनी गृहस्थी बसाने में व्यस्त हो गईं. फरहीन और मनोज प्रभाकर के दो बेटे भी हैं. फरहीन ने मनोज से शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन बिजनेस की फील्ड में उन्होंने अपने कदम बढ़ा दिए. फरहीन का हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस है. वह 'नेचरल हर्बल्स' नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं. यह कंपनी उन्होंने पति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर शुरू की थी.