Raveena Tandon Tiger Safari Video Controversy: 'टिप टिप बरसा पानी' गाने की खूबसूरत एक्ट्रेस, जो 90 के दशक से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, हाल ही में अपनी एक वीडियो की वजह से विवादों में फंस गईं. एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के चूरना जंगल मे घूमने के लिए आई हुई थीं. इस दौरान उन्होंने चूरना में जंगल सफारी के दौरान नजदीक से टाइगर के फोटोज और वीडियोज शूट किये थे. रवीना ने 25 नवंबर को टाइगर के शूट किये फोटोज और वीडियोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किये और फैन्स को दिखाए. इन वीडियोज के पोस्ट होने के कुछ ही समय में बवाल मच गया और बात इतनी बढ़ गई कि एक्ट्रेस को अपने वीडियो डिलीट करने पड़ गए. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Raveena Tandon पर भारी पड़ी टाइगर सफारी!


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, रवीना टंडन सतपुरा टाइगर रिजर्व के चूरना जंगल में घूमने गई थीं जहां उन्होंने टाइगर्स के कई वीडियोज बनाए और कुछ को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. शेयर किये वीडियो में जंगल सफारी के दौरान उनकी जिप्सी टाइगर के काफी करीब पहुंच गई थी और टाइगर दहाड़ते हुए आगे बड़ा था. एसटीआर के नियम के मुताबिक सफारी के दौरान उचित दूरी से ही वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है और इसके अलावा वाहनों को एक स्थान पर खड़ा करके उन्हें निहार सकते हैं लेकिन रवीना ने टाइगर के बड़े नजदीक से फोटो वीडियो शूट किया था.


एक वीडियो की वजह से विवादों में आ गईं हसीना 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी जांच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कर रहा है और वहां के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैजोल ने बताया है कि रवीना टंडन अपने निजी दौरे के लिए वहां आई थीं. उनके द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शूट किये टाइगर के जो वीडियो और फोटो ट्वीट किये गए थे उसके संबंध में गाइड, अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. 



एक्ट्रेस ने इस मामले में दी सफाई


जब यह बातें सामने आईं और एक्ट्रेस विवादों में फंसने लगीं तो रवीना ने इन वीडियोज को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया. साथ ही, रवीना ने इस मामले पर अपनी सफाई भी पेश की है. रवीना अपने ट्विटर हैंडल पर लिखती हैं- 'एक बाघ डिप्टी रेंजरकी बाइक के पास आ जाता है. कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि बाघ कब और किस तरह रिएक्ट करेंगे. यह वन विभाग की लाइसेंस्ड वेहीकल है और उनके गाइड और ड्राइवर जानते हैं कि उनकी सीमाएं और कानून क्या हैं.'




अगले ट्वीट में रवीना लिखती हैं- 'बाघ तो राजा होते हैं, जहां चाहें वहां घूम सकते हैं. हम तो सिर्फ मूक दर्शक हैं. अचानक हुआ मूवमेंट उन्हें भी चौंका सकता है.' इसके बाद रवीना ने तीसरे ट्वीट में लिखा है- 'किस्मत से, हमने कोई एक्शन नहीं लिया, बस चुप-छाप बैठकर बाघ को देखते रहे. हम टूरिस्ट वाले ही रूट पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं. टाइग्रेस 'केटी' की भी आदत है कि वो गाड़ियों के पास आए और दहाड़े..'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.