नई दिल्ली: लंबे समय से अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाली मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी ईरा खान ने अब खुल्लम-खुल्ला अपनी मोहब्बत का ऐलान कर दिया है. जी हां! हाल ही में 21 साल की हुईं इरा अब यह कंफर्म कर चुकी हैं कि वह अपने करीबी दोस्त और म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. इरा ने एक फॉलोअर को जवाब देते हुए इस बात का खुलासा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले काफी समय से इरा और मिशाल को खबरें सामने आ रही थीं. इसकी वजह भी दोनों की सोशल मीडिया वॉल पर एक-दूसरे तस्वीरें ही थी. लेकिन अब जब इरा ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में एक सवाल पूछने को कहा तो उनके एक फैन ने पूछा 'क्या वह किसी को डेट कर रही हैं?' उस दौरान इरा ने अपने और मिशाल के रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट कर लिया.



इरा ने अपने इस फैन के सवाल का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिशाल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर को शेयर करते हुए इरा ने मिशाल को टैग भी किया है. अब देखना यह होगा कि अपने रिश्ते पर यह ऑफिशियल मुहर लगाने के बाद इरा के पापा आमिर का क्या रिएक्शन होता है.



बता दें कि बीते दिनों इरा और मिशाल काफी वायरल हुई थी, उस दौरान सभी मिशाल को मिस्ट्रीमेन के नाम से पुकार रहे थे. क्योंकि  इरा ने वैलेंटाइन डे पर मिशाल के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मिशाल, पियानो को बजाते हुए गाना गा रहे थे. 



बाद में इरा की वॉल पर पड़ताल करने पर पता लगा था यह मिस्ट्री मैन मिशाल कृपलानी है. इरा की प्रोफाइल देखने पर पता लगता है कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है. मिशाल की वॉल पर इरा के कई फोटोज नजर आ रहा हैं. जिससे समझ सकते हैं कि आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई है.



मिशाल के बारे बात करें तो एक वह म्यूजिशियन और आर्टिस्ट हैं. उनकी वॉल पर उनके कई म्यूजिक वीडियोज देखे जा सकते हैं. गौरतलब है कि आमिर की लाडो इरा अभी अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने में व्यस्त हैं. लेकिन बीते दिनों में आमिर खान ने ही इस बात का खुलासा किया था कि उनके बेटे और बेटी दोनों ही इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में इच्छुक हैं. इरा एक्टिंग में नहीं फिल्म मेकिंग को लेकर अपना फ्यूचर बनाना चाहती हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें