इस नौजवान के प्यार की गिरफ्त में हैं आमिर खान की बेटी इरा! PHOTOS VIRAL
topStories1hindi510255

इस नौजवान के प्यार की गिरफ्त में हैं आमिर खान की बेटी इरा! PHOTOS VIRAL

यह नौजवान कोई और नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ही एक उभरता चेहरा है

इस नौजवान के प्यार की गिरफ्त में हैं आमिर खान की बेटी इरा! PHOTOS VIRAL

नई दिल्ली: इन दिनों आमिर खान की लाडो इरा खान की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. ऐसा नहीं कि इरा किसी बड़े बैनर से अपने डेब्यू की खबर के चलते इंटरनेट सेंशेशन बनी हैं बल्कि वह तो आजकल एक मिस्ट्रीमेन के साथ तस्वीरों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. इस नौजवान के साथ इरा की कई फोटोज अचानक से सामने आना शुरू हो गई हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री बता रही है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी इरा इन दिनों प्यार में कैद हैं. 


लाइव टीवी

Trending news