`लोग घर आकर...` तीन साल पहले बुरी तरह फ्लॉप हुई थी `लाल सिंह चड्ढा`; अब तक कम नहीं हुआ आमिर खान का गम
Aamir Khan: आमिर खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस बीच एक्टर ने दो साल पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म `लाल सिंह चड्ढा` के फ्लॉप होने का गम आज तक भूला नहीं पाए हैं, जिसको लेकर हाल ही में एक्टर ने खुलकर बात की.
Aamir Khan On Laal Singh Chaddha Flop: आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आमिर खान एक लंबा ब्रेक लेने के बाद वापसी कर रहे हैं. आमिर खान को आखिरी बार साल 2022 में करीन कपूर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप हुई थी. फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने कुछ समय के लिए इंडस्ट्री और फिल्मों से ब्रेक लिया था.
इसके बाद एक्टर ने इस साल 2024 में अपने वापसी की घोषणा करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी दी. अब हाल ही में आमिर ने अपनी फिल्म की फेलियर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने का गम अब तक कम नहीं हुआ है. एक्टर ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने पर इसका गहरा असर उन पर पड़ा था. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बाद उन्हें अपनी किसी गलती का एहसास हुआ.
फिल्म के फेलियर के क्या सीखे आमिर
आमिर ने बात करते हुए आगे बताया, 'हैरियल साइड ये है कि फेलियर आपको सिखाया है कि क्या गलत हुआ. ये आपको मौका देता है समझने के लिए कि आपने स्टोरी बताने में क्या गलती की है'. एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने बहुत सोचा उस बारे में और ये मेरे लिए बड़ी सीख थी. मुझे याद है मैंने किरण से कहा कि मैंने इस फिल्म में कई गलती की हैं और वो भी कई लेवल में. थैंक गॉड मैंने ये गलती की एक ही फिल्म में. इमोशनली मैं काफी हर्ट हुआ कि फिल्म चली नहीं. मैंने फिर समय लिया इस बात को समझने में'. बता दें, आमिर इन दिनों 'सितारे जमीन पर' और 'लाहौर 1947' को लेकर चर्चाओं में बने हैं.