Aamir Khan At Rhea Chakraborty Podcast: हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. आमिर को आखिरी बार करीना कपूर के साथ साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चढ़ा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद अब वो 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, उन्होंने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में कुछ ऐसा कह दिया जो उनके फैंस को हर्ट कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमिर खान ने साल 1973 में आई फिल्म 'यादों की बारात' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने साल 1984 में आई फिल्म 'होली' से बतौर हीरो इंडस्ट्री में कदम रखा. आमिर को इंडस्ट्री में 40 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की है. लेकिन बीते कुछ समय से उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. काफी लंबे समय से एक्टर एक भी सिंगल हिट नहीं दे पाए. ऐसे में 59 साल के एक्टर ने खुलासा किया है कि वे फिल्मों से हट रहे हैं.



रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में दिखे आमिर खान


सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अब उन्होंने अपना एक पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसका नाम ‘रिया चक्रवर्ती पॉडकास्ट चैप्टर 2’ है. हाल ही में इस पॉडकास्ट के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के लेजेंडरी स्टार आमिर खान पहुंचे. पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में सुष्मिता सेन पहुंची थीं. हाल ही में रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आमिर खान अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं आमिर खान, एक सच्चे स्टार और सच्चे दोस्त का स्वागत करती हूं. इस एपिसोड में हम उनके अनुभवों के बारे में गहराई से बात करेंगे. #चैप्टर2, एपिसोड 23 अगस्त को आएगा'.


Box Office Collection: 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर तोड़ रही कमाई के सारे रिकॉर्ड, चौथे दिन भी हुई बंपर कमाई



आमिर ने सलमान, शाहरुख और ऋतिक को बताया असली स्टार 


इसी एपिसोड में रिया ने आमिर से सवाल किया, 'जब वे आइना देखते हैं तो उन्हें हैरानी होती है कि वे कितने हैंडसम दिखते हैं'? इस सवाल के जवाब में आमिर कहते हैं, 'मैं खुद को इतना हैंडसम समझता, क्योंकि मैं ऐसा नहीं दिखता हूं. शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन ही असली स्टार हैं'. इतना ही नहीं, आमिर ये भी कहते हैं कि उनको फिल्मों से हटना है. रिया कहती हैं झूठ. इस पर आमिर कहते हैं, 'नहीं मैं सच बोल रहा हूं'. रिया कहती हैं, 'लाई डिटेक्टर टेस्ट कराओ'. आमिर कहते हैं, 'करो'. इसके बाद आमिर किसी बात पर इमोशनल होते नजर आते हैं और अपने आंसू भी पोंछते नजर आ रहे हैं.