नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन का 7वां बर्थडे बेहद धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. 'सुपर 7' नाम से आयोजित की गई इस पार्टी में नन्ही परी आराध्या के फ्रेंड्स समेत बच्चन परिवार के करीबी लोगों ने शिरकत की. इस खास मौके पर अभिषेक और ऐश्वर्या भी बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए. सोशल मीडिया पर स्टारकिड की बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी वीडियो में एक महिला डांस के मूव्स का इंस्ट्रक्शन दे रही है और बच्चों की तरह ही अभिषेक बच्चन डांस करते दिख रहे हैं. पार्टी में आराध्या ने पिता अभिषेक, दादा अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर केक काटा. आप भी देखिए यह वीडियो...



 


एक और वीडियो में आराध्या की मां ऐश्वर्या और पिता अभिषेक बच्चन बच्चों के साथ 'चेयर रेस' खेलते हुए नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो...




इसके अलावा इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी अपने बच्चों के साथ पहुंचे, जिनमें शिल्पा शेट्टी और उनके बेटे वियान राज कुंद्रा की तस्वीर सामने आई है. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे अबराम ने अमिताभ बच्चन से कहा, 'दादा जी घर चलिए'


फोटो साभार: Instagram/manav.manglani

बच्चन फैमिली ने कुछ इस अंदाज में मनाया आराध्या का बर्थडे
बर्थडे पार्टी में दादा-दादी अमिताभ और जया बच्चन समेत आराध्या के फ्रेंड्स शामिल हुए. इस मौके पर आराध्या यलो कलर की फ्रॉक में बेहद सुंदर नजर आईं. पोती आराध्या का बर्थडे पार्टी में अमिताभ बच्चन सफेद कुर्ते और जया बच्चन यलो कलर के सलवार-शूट में दिखीं. तस्वीर में सभी बच्चे सुंदर-सुंदर पोज देते नजर आ रहे हैं.


(फोटो साभार: इंस्टाग्राम/ऐश्वर्या राय बच्चन)

अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या बच्चन के सातवें जन्मदिन पर उन्हें दुआएं दी हैं. अमिताभ ने बहुत ही भावुक संदेश में आराध्या को हमेशा खुश रहने और गर्व से जीने की दुआएं दी हैं. 76 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर आराध्या की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''मैं नन्ही परी के जन्मदिन की संध्या पर उसे ढेरों शुभकामनाएं और आशीष देता हूं कि उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो. आराध्या बच्चन, हमारे घर में बेटी का आशीर्वाद है."


अभिषेक ने भी इंस्टाग्राम पर आराध्या और ऐश्वर्य के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वह परिवार की खुशी और गर्व है. इसके साथ उन्होंने लिखा, "नन्ही राजकुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं आप हमारे परिवार की गर्व और खुशी हो. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तुम सदा मुस्कुराते रहो और तुम्हारी मासूमियत और प्यार सदा बरकरार रहे. मैं तुम्हें दिल से चाहता हूं."


(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, अभिषेक बच्चन)

ऐश्वर्या राय ने भी बेटी आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लव यू एंजल आराध्या... हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग.'


(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, ऐश्वर्या राय बच्चन)

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने 2011 में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया, जिसे प्रशंसक 'बेटी बी' कहते हैं.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें