नई दिल्ली: अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने अतीत से दूर भागते हैं. कम से कम बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो यह नियम जोरों पर चलता है कि जहां किसी एक्स बॉय फ्रैंड या गर्ल फ्रैंड मौजूद हो उस इवेंट में ही लोग नहीं जाना चाहते. लेकिन करिश्मा कपूर ने इस नियम को तोड़ा और अभिषेक की बहन यानी श्वेता बच्चन नंदा के न्यू स्टोर एमएक्सएस के लॉन्च इवेंट में शिरकत की. इसके बाद से दोनों परिवारों की नजदीकी को लेकर सुगबुगाहटें शुरू हो गईं हैं, क्योंकि लंबे समय बाद एक ही इवेंट में करिश्मा और अभिषेक साथ नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी बड़े कूल मूड में नजर आ रहे थे
खास बात यह है कि इस इवेंट में एश्वर्या भी साथ थी. इस लिहाज से श्वेता, करिश्मा, अभिषेक और एश्वर्या एक ही छत के नीचे लंबे समय तक रहे. सभी बड़े कूल मूड में नजर आ रहे थे. इन्हें एक साथ देखकर कहीं से भी यह महसूस नहीं किया सकता था कि इनमें कभी कोई डिफरेंस भी रहा होगा. इस मौके पर करिश्मा ने श्वेता के न्यू लॉन्च कलेक्शन को देखा और उनकी जानकारी ली. इसके साथ ही करिश्मा ने इस न्यू लॉन्च स्टोर की दिलखोल कर तारीफ भी की. हम बता दें कि लंबे समय तक कपूर और बच्चन परिवार के लोगों ने एक दूसरे से दूरी बनाई हुई थी. इसकी शुरुआत तब से हुई जब अभिषेक और करिश्मा की शादी टूटी. दोनों काफी लंबी रिलेशनशिप के बाद शादी कर रहे थे. लेकिन कुछ वजह से 2002 में होने जा रही शादी नहीं हो हुई. उसके बाद से ही दोनों परिवारों ने आपस में दूरी बनाए रखी थी. 


फिर से जी उठी है पुरानी दोस्ती
लेकिन अभी कुछ समय से अभिषेक की बहन श्वेता और करिश्मा के बीच पुरानी दोस्ती एक बार फिर से जी उठी है. इसके पहले भी दोनों यूएई में हुई मोहित मारवाहा की शादी में भी दोनों साथ नजर आईं थीं. वहीं श्वेता से स्वर्गीय ससुर रंजन नंदा की प्रार्थना सभा में भी करिश्मा सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में से एक थीं. हम आपको बता दें कि श्वेता की इस लॉन्च पार्टी में जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, नीता अंबानी, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ कई सेलेब्रिटीज ने शिरकत की.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें