Abhishek Bachchan recalled rough time: अभिनेता अभिषेक (Abhishek Bachchan) बच्चन दशकों से भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं. उन्होंने रिफ्यूजी, युवा, सरकार, कभी अलविदा ना कहना और कई अन्य फिल्मों (Abhishek Bachchan Movies) में अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया है, लेकिन हर कोई नहीं जानता कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे भी नहीं होते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य अभिनेताओं के साथ गलाटा प्लस मेगा हिंदी राउंडटेबल 2023 के दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी बहन की शादी में पहनी गई शेरवानी पहनकर एक प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में भाग लेने वाले दिनों को याद किया. अभिषेक बच्चन ने कहा, ''20 साल पहले हम महीनों पहले से योजना बनाते थे कि हम क्या पहनेंगे, और उन दिनों कोई भी मुफ्त कपड़े नहीं दे रहा था; आपको खुद ही खरीदना था.''


'हम जितना हो सके, उतना कम खर्चा करने की कोशिश करते थे'
'घूमर' अभिनेता (Abhishek Bachchan) ने कहा कि सितारे उस शाम शूटिंग नहीं कर रहे थे, और अगर उन्हें नॉमिनेट भी नहीं किया गया तो भी पूरी इंडस्ट्री वहां दिखाई देगी. अभिषेक बच्चन ने बताया, ''यह एक अवसर था.'' लेकिन फिर वह सोचता था कि इस इवेंट में क्या पहना जाए. अभिषेक ने आगे कहा कि यह (अभी कहो तो) अजीब लगता है, लेकिन मेरे पास उतने कपड़े नहीं थे, हम खरीद नहीं सकते थे. हम कठिन समय से गुजर रहे थे. जितना हो सके, उतना कम खर्चा करने की कोशिश करते थे.''


बहन की शादी की शेरवानी पहन इवेंट में गए थे अभिषेक बच्चन
इसके अलावा जूनियर बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा कि वह इस अवॉर्ड शो में औपचारिक रूप से जाना चाहते थे, लेकिन उनके पास पहनने के लिए कुछ भी औपचारिक नहीं था. अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया, ''मैंने लग रहा था कि जींस और टी-शर्ट पहनकर जाना ठीक नहीं लगेगा. तो, कुछ साल पहले मेरी बहन की शादी के लिए जो शेरवानी बनाई गई थी, मैंने वही पहनी.''



पिता का बिजनेस फ्लॉप हुआ तो अभिषेक ने छोड़ दी पढ़ाई
इसी इंटरव्यू में 'द बिग बुल' स्टार ने कहा कि चूंकि उनके पिता का व्यवसाय बुरी तरह विफल हो गया, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ रहने के लिए वापस चले आए थे. उन्होंने कहा, ''मैं अपना कॉलेज छोड़कर वापस आ गया. मेरे पिता आर्थिक रूप से थोड़े कठिन समय से गुजर रहे थे. उन्होंने एक कंपनी खोली थी, जिसमें घाटा हो गया था. इसलिए मैंने कहा कि मुझे अपने पिता के आसपास रहने की जरूरत है, इसलिए मैंने अपनी शिक्षा छोड़ दी, और मैं वापस आ गया.''



सेट पर चाय बनाने का काम करने थे अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले अभिषेक बच्चन एक प्रोडक्शन व्बॉय बन गए और सेट पर चाय बनाने का काम करते थे. अभिषेक ने प्रोडक्शन असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है.