ट्रक भरकर आ गए थे गांववाले, टकटकी लगाए देख रही थी सीनियर कास्ट, रिफ्यूजी के पहले शॉट के दौरान घबरा गए थे Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan Refugee: रिफ्यूजी फिल्म का जब ऐलान हुआ तो इसके खूब चर्चे हुए थे. चर्चे होने लाजिमी भी थे. क्योंकि इससे बच्चन और कपूर परिवार दोनों का ही नाम जुड़ा था. करीना कपूर भी फिल्म में थीं.
Abhishek Bachchan Refugee Movie: अभिषेक बच्चन जब फिल्मों में डेब्यू करने वाले थे तो हर किसी की जुबां पर एक ही बात कि अमिताभ का बेटा डेब्यू करने वाला है देखते हैं कैसा करेगा और यही प्रैशर अभिषेक को नर्वस कर गया और सारी गलती हो गई. हम बात कर रहे हैं जूनियर बिग बी की पहली फिल्म रिफ्यूजी (Refugee) के पहले शॉट की जिसे लेकर ऐसा रायता फैला कि मुश्किल से सिमट पाया था. एक इंटरव्यू में अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने खुद रिवील किया था कि उनकी जिंदगी का पहला शॉट उनके लिए कितना मुश्किल बन गया था.
दूर-दूर के गांव से आ गए थे लोग
रिफ्यूजी फिल्म का जब ऐलान हुआ तो इसके खूब चर्चे हुए थे. चर्चे होने लाजिमी भी थे. क्योंकि इससे बच्चन और कपूर परिवार दोनों का ही नाम जुड़ा था. करीना कपूर भी फिल्म में थीं. फिल्म का सेट भुज में लगा था और जब ये बात वहां फैली कि बच्चन का बेटा फिल्म शूट करने आया है तो दूर दराज के गांवों से भी लोग ट्रक भरकर शूटिंग देखने पहुंच गए थे. वो शूट का पहला दिन था. सेट पर काफी भीड़ जमा हो गई थी.
वहीं हैरानी की बात ये कि सिर्फ दूर-दूर से आए लोग ही नहीं बल्कि फिल्म की सीनियर कास्ट भी ये देखना चाहती थी कि अभिषेक कैसा परफॉर्म करते हैं लिहाजा वो भी सेट पर इकट्ठा हो गए थे. अब इतने लोगों को इस तरह देख अभिषेक पैनिक हो गए और घबराहट में गलती कर बैठे. उनके हाथ से चीजें छूटने लगीं और शॉट देना उनके लिए मुश्किल हो गया था. हालांकि अभिषेक जे पी दत्ता को इसका क्रेडिट देते हैं कि जिन्होंने सारी सिचुएशन को संभाला और शॉट देना उनके लिए आसान बना दिया.
रिफ्यूजी फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई. यूं तो इसकी कहानी भी काफी यूनिक थी और ये काफी हद तक लोगों को पसंद भी आई लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कलेक्शन नहीं किया. लेकिन अभिषेक का ये किरदार आइकॉनिक बन गया.