नई दिल्ली: अभिनेता-गायक करण ओबेरॉय ने शुक्रवार को मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत के लिए एक याचिका दाखिल की. ओबेरॉय ने एक महिला के साथ दुष्कर्म व उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में न्यायिक हिरात में भेजे जाने के एक दिन बाद जमानत अर्जी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई मजिस्ट्रेट अदालत ने करण को पांच मई को गिरफ्तारी किए जाने के बाद गुरुवार को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया. करण के वकील दिनेश तिवारी ने आईएएनएस से कहा कि अदालत के अवकाश के कारण, करण की सुनवाई आने वाले हफ्ते में हो सकती है.



पीड़िता द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद करण को गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता एक ज्योतिषी है. पीड़िता ने करण पर शादी के बहाने दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने करण पर यौन संबंधों की फिल्म बनाने व वीडियो सार्वजनिक करके पैसे ऐंठने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है.


पीड़िता (34) ने कहा है कि वह 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए आरोपी से मिली थी. करण दो दशकों से अधिक समय से शोबिज का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 'स्वाभिमान', 'जस्सी जाए कोई नहीं' और 'साया' जैसे धारावाहिकों में काम किया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें