Siddharth Takes Dig On Allu Arjun Film Pushpa 2: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 1 हफ्ता हो चुका है और इन 7 दिनों में फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली है, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बीच हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने इशारों-इशारों में फिल्म पर तंज कसा है. हाल ही में उन्होंने पटना में आयोजित एक इवेंट में जुटी भीड़ को लेकर उनकी कसे गए तंज पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस विवाद पर अब सिद्धार्थ ने एक प्रेस मीट के दौरान अपनी सफाई पेश की है. चेन्नई में अपनी फिल्म 'मिस यू' के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ से 'पुष्पा 2' के बारे में उनकी राय और उन्हें अल्लू अर्जुन से किसी तरह की कोई परेशानी के बारे में सवाल किया गया? 



सिद्धार्थ ने 'पुष्पा 2' की टीम को दी बधाई 


हालांकि, उन्होंने किसी भी तरह की सफाई देने से मना करते हुए 'पुष्पा 2' की टीम को सफलता पर बधाई दी. उन्होंने ये भी कहा कि बड़े दर्शक फिल्म इंडस्ट्री के लिए जरूरी हैं और यही फिल्म इंडस्ट्री को जिंदा रखता है. सिद्धार्थ ने कहा कि फिल्में हिट होना बहुत मुश्किल है और कलाकारों-निर्माताओं को उनकी मेहनत का इनाम मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे शब्द 'समस्या' से ही समस्या है और मुझे लगता नहीं कि मुझे कुछ और बताने की जरूरत है. Pushpa 2 की टीम को बधाई'. हालांकि, उनकी इस बात ने भी अल्लू के फैंस को नाराज कर दिया है. 


अस्पताल में भर्ती हुए साउथ एक्टर, पत्रकार पर हमले का लगा आरोप; बेटे-बहू के खिलाफ दर्ज करवाई थी FIR


पटना में जमा भीड़ पर किया था तंज


दरअसल, फिल्म की सफलता के बीच एक्टर सिद्धार्थ ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे पुष्प राज के फैंस नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल करने लगे. अदिति राव हैदरी के पति ने एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने सुकुमार की फिल्म पर इशारों-इशारों में तंज कसा. ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अल्लू अर्जुन को देखने के लिए पटना में भारी भीड़ इकट्ठा हुई, तो उन्होंने इसकी तुलना जेसीबी मशीन को देखने के लिए जमा होने वाली भीड़ से की थी. साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत में 'भीड़ का मतलब अच्छी क्वालिटी नहीं होती'. 



'पुष्पा 2' पर कसा था तंज 


फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ ने कहा था, 'हमारे देश में अगर जेसीबी से खुदाई भी होती है, तो लोग जमा हो जाते हैं. तो बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भीड़ का इकट्ठा होना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर वे कोई कार्यक्रम करते हैं, तो भीड़ जरूर होगी. भारत में भीड़ का मतलब हमेशा अच्छा नहीं होता. अगर ऐसा है, तो फिर सभी राजनीतिक पार्टियों को जीतना चाहिए. ये सब बिरयानी के पैकेट और शराब की बोतल के लिए होता है'. वहीं, अल्लू अर्जुन के फैंस उनके इस बयान को एक्टर की जलन बता रहे हैं.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.