उस राजा की कहानी जिसने 2 बार की अमेरिकी तलाकशुदा से शादी करने के लिए ठुकरा दिया ब्रिटेन का तख्‍तोताज
Advertisement
trendingNow12554962

उस राजा की कहानी जिसने 2 बार की अमेरिकी तलाकशुदा से शादी करने के लिए ठुकरा दिया ब्रिटेन का तख्‍तोताज

Royal Love Stories: प्‍यार में लोग क्‍या कुछ नहीं कर बैठते हैं इसकी मिसाल है एक ब्रिटिश राजा, जिसने 2 बार की तलाकशुदा अमेरिकी महिला से शादी करने के लिए राजगद्दी ठुकरा दी. 

उस राजा की कहानी जिसने 2 बार की अमेरिकी तलाकशुदा से शादी करने के लिए ठुकरा दिया ब्रिटेन का तख्‍तोताज

King Edward VIII Love Story: ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्‍य प्रिंस हैरी और उनकी पत्‍नी मेघन मार्कल ने जब शाही परिवार को छोड़ने का फैसला लिया तो पूरी दुनिया चौंक गई थी. लेकिन ऐसा करने वाले वे पहले शाही सदस्‍य नहीं थे. इससे पहले ब्रिटिश परिवार में ही कई सदस्‍यों ने ऐसा किया है. लेकिन इनमें सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाला फैसला था किंग एडवर्ड VIII का. जिन्‍होंने अपने प्‍यार को पाने के लिए राजगद्दी कुर्बान कर दी थी. आज जानते हैं उनकी दिलचस्प कहानी.

यह भी पढ़ें: चुपचाप प्राइवेट प्लेन से निकलो और बटन ऑफ... विद्रोहियों से घिरे असद परिवार को पुतिन ने सीरिया से कैसे निकला, पूरी कहानी

कई महिलाओं से थे रिश्‍ते

किंग एडवर्ड VIII एडवर्ड VIII, यूके के किंग जॉर्ज V और क्वीन मेरी के सबसे बड़े बेटे थे. किंग जॉर्ज के बाद 1936 में इंग्लैंड की सत्ता किंग एडवर्ड को सौंपी गई. उनका पूरा नाम एडवर्ड एल्बर्ट क्रिस्टियन जॉर्ज एंड्रयू पैट्रिक डेविड था, जो बाद में एडवर्ड VIII के नाम से जाने गए. वह क्वीन एलिजाबेथ II के अंकल थे. यदि किंग एडवर्ड VIII यह फैसला ना लेते तो उनकी भतीजी क्‍वीन एलिजाबेथ II के बजाय उनके बच्‍चे राजगद्दी पर बैठते.

रिपोर्ट्स के अनुसार किंग एडवर्ड VIII के कई महिलाओं से रिश्‍ते थे और वे शादी करके सैटल होने के मूड में भी नहीं दिख रहे थे जिससे पूरा शाही परिवार परेशान था. लेकिन इसके बाद एडवर्ड VIII ने जो फैसला किया उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें: वो देश जहां एक ही समय में रहता है दिन और रात, कहीं ब्रेकफास्‍ट तो कहीं डिनर करते हैं लोग

तलाकशुदा महिला पर आया दिल

किंग एडवर्ड VIII भले ही इंग्लैंड पर राज कर रहे थे, लेकिन उन्‍हें वैलिस सिम्पसन नाम की एक ऐसी साधारण महिला से प्‍यार हो गया जो ना केवल उस समय शादीशुदा थीं, बल्कि उससे पहले उनका एक तलाक भी हो चुका था. जबकि उस समय किसी भी रॉयल परिवार के सदस्य को किसी ऐसे शख्स के साथ शादी करने की इजाजत नहीं थी, जो पहले से शादीशुदा हो या तलाकशुदा हो.

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

पार्टी में हुई मुलाकात और दे बैठे दिल

किंग एडवर्ड VIII और वैलिस सिम्‍पसन की पहली मुलाकात 1931 में एक पार्टी में हुई. वह अमेरिकन थीं और अरनेस्ट सिम्पसन की पत्नी थीं. वे कुछ साल पहले ही इंग्लैंड आईं थीं. इसके बाद प्रिंस एडवर्ड उनसे अक्‍सर मिलने लगे. फिर एक दिन वैलिस सिम्पसन ने प्रिंस को अपने घर डिनर पर आमंत्रित किया, इसके बाद उनकी करीबियां बढ़ीं और वे सिम्‍पसन को बकिंघम पैलेस का न्योता देते रहे. उन्‍हें महंगे तोहफे देने लगे. इसी दौरान 1936 में किंग जॉर्ज V का निधन हुआ और प्रिंस एडवर्ड के सिर इंग्लैंड की मोनार्की का ताज सजाया गया. फिर तो शाही परिवार के लिए ये नागवार था कि राजा का प्रेम संबंध किसी शादीशुदा महिला से चले.  

यह भी पढ़ें: भूखे मर रहे थे सीरियाई, भर रहा था राष्‍ट्रपति का खजाना! असद के पास 200 टन सोना, कई लग्‍जरी कारें

चुनना पड़ा एक विकल्‍प

वैलिस सिम्पसन के कहने के बावजूद किंग एडवर्ड ने अपने रिश्ते को छिपाने से इंकार कर दिया. साथ ही किंग एडवर्ड VIII ने वैलिस सिम्पसन से शादी करने के अपने इरादे को परिवार के सामने जाहिर कर दिया. लेकिन सभी ने विरोध किया. इसके बाद किंग एडवर्ड ने वैलिस सिम्पसन के साथ मॉर्गनैटिक मैरिज तक का प्रस्ताव रख दिया.

ऐसे विवाह में महिला और उसके बच्‍चों को कोई राजसी पद नहीं मिलता है, ना उत्तराधिकार मिलता है. जब इसे भी मंजूरी नहीं मिली तो किंग एडवर्ड ने अपने प्‍यार को पाने के लिए शाही ताज छोड़ने का विकल्‍प चुना.

फ्रांस में रचाई शादी

इसके बाद किंग एडवर्ड VIII ने इंग्लैंड की राजगद्दी को ठुकरा कर वैलिस से फ्रांस में शादी कर ली. इससे पहले वैलिस ने अपने पति को तलाक दिया. यह इंग्लैंड के इतिहास में एक बड़ी घटना थी.

Trending news