अस्पताल में भर्ती हुए साउथ एक्टर, पत्रकार पर हमले का लगा आरोप; बेटे-बहू के खिलाफ दर्ज करवाई थी FIR
Advertisement
trendingNow12554855

अस्पताल में भर्ती हुए साउथ एक्टर, पत्रकार पर हमले का लगा आरोप; बेटे-बहू के खिलाफ दर्ज करवाई थी FIR

Mohan Babu: दिग्गज तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू को हाल ही में दिल की धड़कन तेज होने और उतार-चढ़ाव के कारण हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके अलावा, उनकी आंख में भी चोट लगी है. डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं और उनकी हालत की जांच कर रहे हैं.

Mohan Babu Hospitalised

Mohan Babu Hospitalised: टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू को मंगलवार को एक पत्रकार के साथ विवाद के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये विवाद उनके बेटे मंचू मनोज के साथ चल रहे पारिवारिक झगड़े को लेकर हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन बाबू को हैदराबाद के एक अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है. हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल ने बयान जारी कर बताया, 'डॉ. मंचू मोहन बाबू को 10 दिसंबर 2024 को रात 8:30 बजे हमारे आपातकालीन विभाग में लाया गया'. 

बयान में आगे बताया गया, 'उन्हें शरीर में दर्द, चिंता और बेहोशी की शिकायत थी. उनकी जांच में बाईं आंख के नीचे चोट, हाई बल्डपरेशर और दिल की धड़कन में असामान्यता पाई गई है'. डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर निगरानी में रखा है. मंगलवार को मोहन बाबू पर एक पत्रकार पर हमला करने का आरोप लगा था. ये घटना उनके जलपल्ली स्थित घर पर हुई. पहाड़ी शरीफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है. 

एक्टर पर लगा पत्रकार के हमले का आरोप

शिकायतकर्ता एम. सत्यनारायण, जो टीवी9 चैनल के रिपोर्टर हैं, ने बताया कि मोहन बाबू ने गाली-गलौज करते हुए माइक से हमला किया. घटना तब हुई जब मंचू मनोज अपने बॉडीगार्ड्स और पत्रकारों के साथ घर में दाखिल हुए. बाउंसरों के साथ झगड़े के बाद अंदर पहुंचे मनोज ने पिता से सवाल किए, जिससे विवाद और बढ़ गया. पत्रकार ने आरोप लगाया कि मोहन बाबू ने उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिसके चलते तीन फ्रैक्चर हुए और प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत है.

न शाहरुख, न दीपिका-आलिया... इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये हीरो-हीरोइन; हॉलीवुड स्टार्स के बीच बनाई पहचान

मोहन बाबू और बेटे मनोज के बीच पारिवारिक विवाद

बता दें, दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू और उनके बेटे मंचू मनोज के बीच पारिवारिक विवाद तब सामने आया, जब मोहन बाबू ने 9 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज और उनकी पत्नी ने जबरन उनका घर कब्जा लिया. इसके जवाब में मनोज ने भी अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मनोज ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि वे संपत्ति में हिस्सेदारी के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान के लिए लड़ रहे हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news