बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक फाइनेंसर के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोपी द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. शर्लिन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी फाइनेंसर ने एक वीडियो के लिए पैसे देने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उन्होंने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो वो गाली देने लगा. पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में शर्लिन ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.


मुंबई पुलिस ने आरोपी फाइनेंसर के खिलाफ धारा 354, 506,509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में जांच भी शुरू कर दी है. 


 



 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|