श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलें थमीं, दुबई पुलिस ने बंद किया केस
दुबई लोक अभियोजन ने भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंपने की मंजूरी दी.
दुबई/मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई और विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को ‘‘सौंप दिया गया है.’’ जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में अभिनेत्री के मृत पाए जाने के तीन दिन बाद परिवार को आखिरकार उनका पार्थिव शरीर सौंपा गया. श्रीदेवी के पति और फिल्मनिर्माता बोनी कपूर और सौतेले बेटे अर्जुन कपूर सहित परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेप लगवाने के लिए शवगृह से ले गए, जिसके बाद इसे स्वदेश ले जाने के लिए दुबई हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा.
28 फरवरी को अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार मुंबई में बुधवार (28 फरवरी) को करीब 15.30 बजे होने की संभावना है. श्रीदेवी की मौत के एक दिन बाद रविवार (25 फरवरी) को मुंबई से दुबई के लिए एक निजी विमान रवाना हुआ था. सरकार के मीडिया कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘द दुबई मीडिया ऑफिस’ ने कई ट्वीट करके कहा कि मामला अब बंद हो चुका है. इसमें कहा गया, ‘‘दुबई लोक अभियोजन ने भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंपने की मंजूरी दी है.’’
दुबई लोक अभियोजन ने बंद किया केस
इसमें कहा गया, ‘‘दुबई लोक अभियोजन का कहना है कि इस तरह के मामलों में जिन नियमित प्रकियाओं का पालन किया जाता है, उन्हें पूरा कर लिया गया है. फारेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री की मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई. मामले को अब बंद कर दिया गया है.’’ श्रीदेवी के परिवार में पति बोनी के अलावा दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हैं. दुबई में भारतीय महावाणिज्यदूत ने भी ट्विटर पर पुष्टि की कि दुबई पुलिस ने शव को लेप के लिए ले जाने के लिए अनुमति दी है. ‘गल्फ न्यूज’ ने खबर दी कि दुबई में जब शव को कहीं ले जाना होता है तो उस पर लेप करना सामान्य प्रक्रिया है.
अर्जुन कपूर पहुंचे थे दुबई
अभिनेता अर्जुन कपूर मंगलवार (27 फरवरी) सुबह अपने पिता बोनी के पास दुबई पहुंच गए. मुंबई में उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘अर्जुन आज सुबह दुबई रवाना हुए और औपचारिकताएं पूरी होने तक और वापसी यात्रा की व्यवस्था करने के लिए होटल में पिता के साथ ही रहेंगे.’’ दुबई पुलिस ने सोमवार (26 फरवरी) को अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में गिरकर डूबने की वजह से हुई. वहीं कई मीडिया माध्यमों पर प्रसारित फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौत का कारण “दुर्घटनावश डूबना” बताया गया था.
बाथरूम में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत
पुलिस ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद, दुबई पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार (27 फरवरी) को कहा कि भारतीय अभिनेत्री की मौत होटल के कमरे के बाथरूम में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई.’’ खबरों में कहा गया कि श्रीदेवी परिवार की एक शादी के सिलसिले में दुबई में थीं और समारोहों के बाद भी वहीं रुकी थीं. उनके पति उनकी छोटी बेटी खुशी के साथ वापस मुंबई लौट आए थे, लेकिन अभिनेत्री को आश्चर्यचकित करने के लिए दुबई वापस लौट गए.
मुंबई में फिल्म उद्योग से जुड़े लोग और मित्र उनके निधन पर संवेदना जताने बोनी के छोटे भाई और अभिनेता अनिल कपूर के घर पहुंचे. श्रीदेवी की बेटियां खुशी और जाह्नवी अपने चाचा अनिल के जुहू स्थित बंगले पर ही हैं.
मंगलवार को अनिल के घर पहुंचने वालों में ‘‘नो एंट्री’’ में बोनी कपूर के साथ काम करने वाले निर्देशक अनीस बजमी भी शामिल थे. बजमी ने श्रीदेवी की मौत पर सनसनीखेज टीवी कवरेज के संदर्भ में कहा, ‘‘यह सभी के लिए बहुत हैरानी भरा है. मैंने पूरे कपूर परिवार के साथ काम किया है. मैं यह कल्पना नहीं कर सकता कि बोनी जी इस समय किस दौर से गुजर रहे होंगे. वह उन्हें बहुत प्यार करते थे. उनकी दो बेटियां बहुत युवा हैं. यह दुखद स्थिति है.’’
बजमी ने कहा, ‘‘मैंने परिवार को यह नहीं बताया कि मीडिया कैसी रिपोर्टिंग कर रहा है. यह दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी जैसी शख्सियत इसकी हकदार नहीं है.’’ दुख की घटी में परिवार से मिलने वालों में शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोण, तब्बू, रेखा और फराह खान, जावेद अख्तर एवं शबाना आजमी शामिल थे. श्रीदेवी के लोखंडवाला निवास के बाहर प्रशंसक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए.
(इनपुट एजेंसी से भी)