हाथी पर पानी डालकर मस्ती करती दिखीं अदा शर्मा, वायरल वीडियो देख फैंस बोले - `3 टंकी लग गई होगी`
Adah Sharma Video: अदा शर्मा ने कुछ देर पहले फैंस के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस हाथी पर पानी डालकर मस्ती करती दिखाई दे रहे हैं. फैंस वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं.
Adah Sharma Video: बॉलीवुड सितारों के वीडियोज इंटरनेट पर मिनटों में वायरल हो जाते हैं. किसी वीडियो में सितारे डांस करते दिखते हैं, तो किसी में मस्ती. हाल ही में अदा शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक कमाल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस हाथी के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. हाथी पर पानी डालते हुए अदा को देख फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ही मिनटों के अंदर अदा शर्मा का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
अदा शर्मा ने शेयर किया वीडियो
अदा शर्मा लेटेस्ट वीडियो में साड़ी पहन हाथी पर पानी डालती दिखाई दे रही हैं. कभी वो पाइप से तो कभी बाल्टी में पानी ले हाथी को भिगोती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि यह होली के बाद वाला वर्कआउट है. साथ ही उन्होंने फैंस से सवाल भी किया कि आप लोग बताएं कुल कितनी बाल्टी पानी लगा होगा.
फैंस दे रहे हैं मेजादार रिएक्शन
अदा के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि हाथी को नहलाने के लिए बाल्टी नहीं 3-4 टंकी पानी लग गया होगा. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि हाथी को जिम लेकर जाओ. वहीं, कुछ लोग वीडियो पर इमोजी से रिएक्ट कर रहे हैं. इंटरनेट पर अदा शर्मा का वायरल वीडियो छा गया है.
'द केरल स्टोरी' के बाद मिला फेम
फिल्म 'द केरल स्टोरी' का हिस्सा बनने के बाद से अदा शर्मा की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उन्हें बैक टू बैक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्हें 'सनफ्लावर' और 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' में देखा गया था. अदा को इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.