Arun Govil on Adipurush Film: 'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से फिल्म के डायलॉग्स, स्टोरी लाइन को लेकर तहलका मचा हुआ है. अब इस फिल्म को लेकर रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. अरुण गोविल ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके साथ ही कहा कि जो छेड़छाड़ की गई है वो समझ ही में नहीं आ रहा कि मेकर्स कैसे कह रहे हैं कि हम आज के हिसाब से 'रामायण' दिखाना चाहते हैं. रामायण के किरदार समय के चक्र से ऊपर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिपुरुष पर भड़के अरुण गोविल
'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म को जिस जिसने भी देखा वो अपन भड़ास सोशल मीडिया पर जमकर निकाल रहा है. फिल्म के वीएफएक्स से लेकर डायलॉग्स और फिल्म की कहानी से ऐसी छेड़छाड़ की गई है कि लोगों को कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. अरुण गोविल ने हाल ही में चैनल से बात करते हुए कहा- 'रामायण हमारी आस्था की धरोहर है. फिल्म में किरदारों को जिस तरह से दिखाया गया है वो गलत है.'


 



 


रामायण समय के चक्र से ऊपर
इसके साथ ही अरुण गोविल (Arun Govil) ने कहा- 'मेकर्स को किरदारों के स्वरूप नहीं बदलने चाहिए. ये कहना भी सरासर गलत है कि रामायण को आज के हिसाब से दिखाया गया है. रामायण समय के चक्र से ऊपर है. रामायण के किरदार अनंत काल के लिए है. इन किरदारों को सामान्य स्थितियों में दिखाया जाना चाहिए.'


 



 


 



 


डायलॉग्स पर क्या बोले अरुण गोविल?
फिल्म देखने के बाद कई लोगों का गुस्सा फिल्म के डायलॉग्स पर भी फूटा है. लोगों का कहना है कि इसमें टपोरी और सड़क छाप डायलॉग्स बोले गए हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए अरुण गोविल ने कहा- 'ये हम लोग कैसे कह सकते हैं कि भगवान राम और हनुमान जी पुराने हैं और नए हैं. इसी तरह से मां सीता के साथ भी है. ये कहना कि हनुमान जी को आज के हिसाब से दिखाया गया है. ये कहना गलत है. जो स्वरूप सदियों से चला आ रहा है वैसा ही दिखाया जाना चाहिए.'