Dipika Chikhlia Angry: राम-लक्ष्मण के बाद `आदिपुरुष `पर फूटा `माता सीता` का गुस्सा, बोलीं- रामायण एंटरटेनमेंट के लिए नहीं
Adipurush फिल्म पर अरुण गोविल और सुनील लहरी के बाद टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने भी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूज एजेंसी से बातचीत की और कहा कि इस तरह की छेड़छाड़ महाकाव्य से होगी तो बवाल तो मचेगा ही.
Dipika Chikhlia on Adipurush: 'आदिपुरुष' (Adipurush) फिल्म पर रामानंद सागर की 'रामायण' में राम और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर्स ने अपना गुस्सा हाल ही में जाहिर किया था. वहीं अब इस विवाद पर टीवी की सीता यानी कि दीपिका चिखलिया ने चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग्स, वेषभूषा और फिल्म की कहानी को लेकर अपनी नाराजगी जताई. दीपिका ने कहा कि महाकाव्य से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की जाएगी तो आलोचना तो होगी ही.
मनोरंजन के लिए नहीं है रामायण
दीपिका चिखलिया का न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान गुस्सा फूट पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा- 'ये जब भी पर्दे पर आएगी फिर चाहे वो टीवी ही क्यों ना हो, उसमें कुछ ऐसा होगा जो लोगों की भावानाओं को आहत करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आप रामायण की प्रतिकृति नहीं बनाने जा रहे जिसे हमने बनाया था. मुझे तो इस बात का ज्यादा दुख है कि हम लगातार हर साल या फिर दो साल में रामायण बनाने की कोशिश क्यों कर रहे है? रामायण मनोरंजन के लिए नहीं है. इससे आप सीखते हैं. ये एक किताब है जो पीढ़ियों से चली आ रही है और यही हमारे संस्कार हैं.'
नहीं देखी आदिपुरुष
जब दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) से पूछा गया कि क्या उन्होंने आदिपुरुष फिल्म देख ली है? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'चारों तरफ इस फिल्म को लेकर इतनी निगेटिव चर्चा हो रही है कि विचार ही नहीं कर रही.'
टीवी के राम और लक्ष्मण का रिएक्शन
माता सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया से पहले अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी इस फिल्म को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. अरुण गोविल ने कहा था- 'मैं इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करता. मुझे तो ये समझ में नहीं आ रहा है कि मेकर्स ने क्या सोचा है. इतना ही नहीं अरुण गोविल ने इस फिल्म को हॉलीवुड की कॉर्टून तक कह दिया.' लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने कहा- 'ये फिल्म बच्चों को मिसगाइड करेगी. ये किसी सुपरहीरो की तरह फैंटेसी फिल्म है. इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ बर्बाद कर दिए.'