`अल्लाह उन्हें जन्नत दे...` मां की मौत से दर्द में तड़प रहे अदनान सामी, फोटो शेयर कर हुए इमोशनल
Adnan Sami के फैंस के लिए बुरी खबर है. सिंगर की मां का निधन हो गया है.इस बात की जानकारी अदनान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके की. इस पोस्ट में अदनान ने ऐसी-ऐसी बात लिखी जिससे उनके दिल का दर्द साफ झलका. ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया.
Adnan Sami Mother Died: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सामी की मां बेगम नौरीन सामी खान का इंतकाल हो गया है. इनकी उम्र 77 साल थी. मां की मौत की जानकारी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर दी और दर्द भरा लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सभी की आंखें नम हो गई.
अल्लाह उन्हें जन्नत दे
अदनानी सामी पाकिस्तान के रहने वाले थे. लेकिन इन्होंने पाकिस्तान को छोड़कर भारत की नागरिकता ले ली. मां की मौत से अदनान दर्द में तड़प रहे हैं. इस तड़पन का एहसास उन्हें पोस्ट से हुआ जो उन्होंने मां की मौत के बाद पहली बार लिखा. सिंगर ने लिखा- 'आप सभी को बेहद दुख हो रहा है ये बताते हुए की मां बेगम नौरानी सामी खान का निधन हो गया है. उनके जान से हम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वो बेहतरीन महिला थी और हर किसी की लाइफ में खुशियां भर देती थीं. हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे. अल्लाह उन्हें जन्नत दे.'
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
अदनान के इस पोस्ट को खकर फैंस का भी दिल छलनी हो गया. सिंगर की मां का मौत के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी मां को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे और सिंगर को ढांढस बंधा रहे. एक यूजर ने लिखा- 'ओम शांति, अल्लाह उन्हें मोक्ष दे'. एक और यूजर ने लिखा- 'मेरी सांत्वना आपके और आपके पूरे परिवार के साथ है.'
'ये मेरी बेबी सिंबा का डेब्यू है क्योंकि दीपिका शूटिंग में प्रेग्नेंट थीं', 'सिंघम अगेन' ट्रेलर लॉन्च पर बोले न्यूली डैड रणवीर सिंह
दिए कई हिट गाने
अदनान सामी ने कई हिट नंबर्स दिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा फेमस 'बजरंगी भाईजान' फिल्म का गाना 'भरदे मेरी झोली है'. इस गाने को खूब पसंद किया गया. इसके अलावा अदनान ने कई एल्बम के गाने भी सुपरहिट हुए. इन गानों के अलावा अदनान अपने वजन कम करने के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. वहीं आने वाली 'कसूर' मूवी में भी अदनान का गाना उनके फैंस को सुनने को मिल जाएगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.