`आमिर खान से तलाक के बाद ज्यादा खुश हूं...` डिवोर्स के 3 साल बाद ये क्या बोल गईं किरण राव
Kiran Rao और आमिर खान के तलाक को 3 साल हो चुके हैं. इन दोनों की शादी 16 साल चली और फिर एक दूसरे से अलग हो गए. तलाक के बाद अब किरण राव ने ऐसा बयान दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Kiran Rao on Divorce With Aamir Khan: किरण राव (Kiran Rao) और आमिर खान (Aamir Khan) के तलाक को 3 साल हो चुके हैं. इन दोनों की शादी 16 साल चली और उसके बाद साल 2021 में अलग होने का फैसला लिया. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की दोस्ती बेहतरीन है और दोनों ने हाल ही में 'लापता लेडीज' फिल्म में के लिए कोलैरोबेट किया था. अपने रिश्ते और तलाक को लेकर किरण राव हमेशा से ओपन रही हैं. हाल ही में किरण एक शो पर आईं औ अपने तलाक को सबसे खुशनुमा तलाक बताया. जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
खुशी वाला तलाक
किरण राव Faye D’Souza के शो में आई थीं. इस दौरान किरण ने अपने और आमिर के तलाक के बारे में खुलकर बात की. किरण ने कहा- 'मुझे ऐसा लगता है कि समय-समय पर आपका रिलेशनशिप नए सिर से परिभाषित होता है. क्योंकि बतौर इंसान हम लोग भी ग्रो होते रहते हैं. हम लोगों को कई बार अलग चीजें चाहिए होती हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इस तलाक के बाद मैं और ज्यादा खुश हो गई हूं. इसे आप एक खुशनुमा तलाक कह सकते हैं.'
शूटिंग के दौरान वरुण धवन को लगी पसली में चोट, कर रहे थे डेविड धवन की फिल्म की शूटिंग
अब नहीं खलता अकेलापन
किरण ने आगे कहा- 'आमिर से पहले मैं काफी वक्त तक अकेले यानी कि सिंगल रही हूं और अपनी आजादी को काफी एन्जॉय किया. हां, ये जरूर है कि पहले अकेलापन लगता था लेकिन अब आजाद के बाद अकेलापन नहीं लगता. मुझे ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोग तलाक लेने से इसलिए भी डरते हैं क्योंकि वो पार्टनर को खो देंगे और उन्हें अकेलापन खा लेगा. लेकिन मुझे दोनों परिवार से पूरा सपोर्ट मिला. यकीनन, ये अच्छा रहा है. एक बहुत ही सुखद तलाक रहा है.'
नहीं खत्म हुआ प्यार
किरण राव ने आमिर खान और अपने प्यार को लेकर कहा- 'मेरे और आमिर के बीच प्यार खत्म नहीं हुआ है. हम दोनों के बीच प्यार बहुत है. कई सारी यादें है, बहुत सारे हंसी के मोमेंट है. हम लोगों को किसी भी पेपर की जरूर नहीं है कि हम लोग शादीशुदा है. क्योंकि हम लोग जानते हैं कि हम लोग एक दूसरे के लिए क्या है. यह एक ऐसी साझेदारी है जो तलाक के बावजूद समय की कसौटी पर खरी उतरेगी.'