Laal Singh Chaddha Box Office Day 7: बायकॉट के बाद आमिर खान की फिल्म ने 7 दिनों में जैसे-तैसे कमा लिए इतने करोड़, लेकिन आसान नहीं आगे की राह
Laal Singh Chaddha BOC Day 7: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) स्टारर मूवी `लाल सिंह चड्ढा` (Laal Singh Chaddha) को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. वहीं, फिल्म के मेकर्स और इसकी स्टारकास्ट को `लाल सिंह चड्ढा` से जितनी उम्मीदें थीं वो बेकार ही रहीं, क्योंकि फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
Laal Singh Chaddha Collection Till Now: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर काफी एक्साइटेड थे लेकिन फिल्म के कलेक्शन ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस फिल्म से मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) और मोना सिंह (Mona Singh) अहम किरदार में हैं. भले ही 'लाल सिंह चड्ढा' को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हों लेकिन पब्लिक को ये फिल्म कोई खास पसंद नहीं आई. वहीं, शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट (#BoycottLaalSinghChaddha) की मांग की गई जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ दिखाई दिया. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और 'लाल सिंह चड्ढा' का बीते 7 दिनों का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है.
7वें दिन बस इतनी हुई फिल्म की कमाई
7वें दिन की कमाई को जोड़कर लाल सिंह चड्ढा ने जैसे-तैसे 50 करोड़ रुपये का कारोबार कर ही लिया. मंगलवार यानी रिलीज के छठे दिन आमिर की फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए थे जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 48 करोड़ हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा दूसरे वीकेंड तक 53-53 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी. इसके अलावा फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस सिर्फ 75 करोड़ रुपये पर सिमट सकता है.
आगे की राह और भी मुश्किल
इस हफ्ते तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' रिलीज हो रही है तो वहीं, सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' भी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ऐसे में ये दोनों फिल्में आमिर और करीना की फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आगे के हफ्तों में थिएटर्स में टिके रहना मुश्किल हो सकता है. वहीं, दूसरी तरह आमिर की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' भी रिलीज हुई थी. हालांकि, ये फिल्म भी 50 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर