करीना कपूर केे बाद सैफ अली खान को भी मिला इस फिल्म का ऑफर, साथ दिख सकती है ये जोड़ी
बॉलीवुड में ये खबर तेजी से फैल रही है कि `लाइफ इन अ मेट्रो` फिल्म के सीक्वेल के लिए फिल्म निर्माताओं ने अभिनेता सैफ अली खान से संपर्क किया है.
नई दिल्ली : बॉलीवुड में ये खबर तेजी से फैल रही है कि 'लाइफ इन अ मेट्रो' फिल्म के सीक्वेल के लिए फिल्म निर्माताओं ने अभिनेता सैफ अली खान से संपर्क किया है. उन्हें इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया गया है. यदि सैफ इस फिल्म में काम करने को तैयार हो जाते हैं तो ये बेहद रोचक होगा. क्योंकि इस फिल्म के लिए फिल्म निर्माताओं ने करीना कपूर खान को भी मुख्य भूमिका के लीए संपर्क किया है. यदि सैफ इस फिल्म में काम करने को तैयार हो जाते हैं तो ये शाही जोड़ा इस फिल्म में एक साथ दिखाई देगा.
परिवार के साथ काफी समय बिताते हैं सैफ
सैफ अली खान अपने परिवार के साथ काफी समय बताते हैं. हाल ही में तैमूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं थ्री. इन तस्वीरों में तैमूर अपने पापा सैफ अली खान के साथ बैडमिंटन खेल रहे हैं. ऐसा लगता है तैमूर अभी से अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दिया है. लगता है, तैमूर अपने दादा नवाब पटौदी की तरह स्पोर्ट्स में जाने की तैयारी कर रहे हैं.सैफ और करीना जब कभी शूटिंग के लिए बाहर जाते हैं, तैमूर हमेशा उनके साथ नजर आते हैं. तैमूर भी अब कैमरे को देखते ही पोज देने से परहेज नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान की दाढ़ी से इतना चिढ़ने लगे हैं नन्हें तैमूर, अब नहीं करते पापा को Kiss
सैफ के बच्चों ने भी बॉलीवुड की तैयारी
इब्राहिम अली खान बहुत कुछ अपने पिता सैफ अली खान की तरह ही दिखाई देते हैं. कुछ दिन पहले जब इब्राहिम एक फिल्म देख कर सिनेमाघर से निकले तो सैफ के बहुत सारे फैन उन्हें सैफ ही समझ बैठे. इब्राहिम अली खान सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के पुत्र हैं. इब्राहिम की बड़ी बहन सारा अली खान ने हाल ही में 'केदारनथ' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इब्राहिम भी अपनी बहन की तरह ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. लेकिन सैफ चाहते हैं कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में भाग्य आजमाएं.