Navya Nanda IIM Ahmedabad: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Nanda) ने जब से एमबीए के लिए अहमदाबाद में एडमीशन लिया है तब से वो लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं. लगातार उन्हें ट्रोल्स कैट की कैट स्कोर का प्रूफ मांग रहे और कई लोग उन्हें पैसे के पॉवर का इस्तेमाल करने को लेकर खरी खोटी सुना रहे. नव्या नवेली के ट्रोल होने के बाद अब IIM अहमदाबाद की प्रोफेसर ने चुप्पी तोड़ी और नव्या के सपोर्ट में उतरी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोमिला अग्रवाल ने किया सपोर्ट
IIM अहमदाबाद की प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल ने खुलकर नव्या नवेली का सपोर्ट किया है. प्रोफेसर ने ट्वीट किया- 'एडमीशन बीते 5 साल से ऑनलाइन IIMA Admission Test और वैलिड कैट स्कोर पर बेस्ड होते हैं. इसके साथ ही फाइनल सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू राउंड भी होता है. उसने सिर्फ पैसे देकर एडमीशन नहीं लिया बल्कि उसने कड़ी मेहनत भी की है इंट्रेस एग्जाम को क्रैक करने के लिए और इंटरव्यू क्वालिफाई करने के लिए.' 


 



 


 



 


फोटो शेयर करते ही हो गई थीं ट्रोल
दरअसल, नव्या नवेली नंदा ने आईआईएम अहमदाबाद में एडमीशन लेने के बाद जैसे ही फोटोज शेयर की तो वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. हालांकि कई सितारों ने नव्या को उनके इस नए सफर के लिए बधाई भी दी.