नई दिल्ली: 14 फरवरी की दोपहर जब जम्मू कश्मीर में सीआपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ तो पूरा देश जैसे सदमे में आ गया. इसके बाद पूरे देश ने आगे बढ़कर शहीरों के परिवारों के साथ अपनी भावनाओं को जाहिर किया. vc अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों को समर्पित एक गाने में काम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया है, "अमिताभ बच्चन, आमिर खान और रणबीर कपूर ने पुलवामा के शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि गीत 'तू देश मेरा' के लिए सराहनीय काम किया है. शहीदों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए हम आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं."



पोस्ट के साथ साझा की गई तस्वीर में तीनों अभिनेताओं ने सफेद परिधान पहन रखा है और वे शांति का संदेश दे रहे हैं. 


14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की भारतीय फिल्म बिरादरी ने कड़ी निंदा की थी. बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने आगे बढ़कर शहीद परिवारों की मदद की थी.


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें