पुलवामा अटैक इफेक्ट: बॉलीवुड से उठी पाकिस्तानी कलाकारों के वर्क वीजा रद्द करने की मांग
Advertisement
trendingNow1500729

पुलवामा अटैक इफेक्ट: बॉलीवुड से उठी पाकिस्तानी कलाकारों के वर्क वीजा रद्द करने की मांग

पुलावामा हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा है...

पुलवामा अटैक इफेक्ट: बॉलीवुड से उठी पाकिस्तानी कलाकारों के वर्क वीजा रद्द करने की मांग

नई दिल्ली:  ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र से सभी पाकिस्तानी कलाकारों का कार्य वीजा रद्द करने तथा उन्हें तत्काल उनके देश वापस भेजने की मांग की है.

इस संबंध में एआईसीडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन की प्रतियां यहां बुधवार को मीडिया को वितरित की गईं.

ज्ञापन में कहा गया है कि एआईसीडब्ल्यूए 14 फरवरी को किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

fallback

एआईसीडब्ल्यूए ने कहा ‘‘शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति हम गहरी संवेदना जाहिर करते हैं और सशस्त्र बलों के उस प्रत्येक सदस्य के साहस को हम सलाम करते हैं जिसने ड्यूटी के दौरान सीमा पर खुद को बलिदान किया.’’ 

बयान में कहा गया है ‘‘भारतीय फिल्म उद्योग की ओर से एआईसीडब्ल्यूए सुषमा स्वराज एवं प्रधानमंत्री से सभी पाकिस्तानी कलाकारों के हमारे देश की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने की कठोर कार्रवाई का अनुरोध करता है.’’ 

एआईसीडब्ल्यूए ने कहा ‘‘मनोरंजन उद्योग से जुड़े किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को कार्य वीजा जारी नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को तत्काल उनके देश वापस भेजा जाना चाहिए.’’ 

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री और कला क्षेत्र में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया जा रहा है. ऐसे में कई पाकिस्तानी कलाकारों का भारतीय संस्थाओं से हुआ करार भी टूटा है. वहीं टी सीरिज म्यूजिक कंपनी की ओर से सिंगर आतिफ असलम को अनलिस्ट करने की बात भी सामने आई थी. 

इनपुट भाषा से 

बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news