नई दिल्‍ली: बीजेपी शासित राजस्‍थान और गुजरात के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावत' को बैन करने का मन बना लिया है. एएनआई से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने पहले कहा था कि इस फिल्‍म की रिलीज पर कोई भी फैसला सेंसर बोर्ड के पास किए जाने के बाद किया जाएगा. मंगलवार को हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज ने अपने बयान में कहा, 'मीटिंग में मैंने कहा कानून व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए हमें इस फिल्‍म को राज्‍य में बैन कर देना चाहिए. मंत्रिमंडल ने मेरा समर्थन किया और हमने इसे हरियाणा में बैन करने का फैसला लिया.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार बड़े राज्‍यों ने लगाया प्रतिबंध
शुरुआत से ही विवादों से घिरी भंसाली की यह फिल्‍म 'पद्मावत' सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी काफी मुश्किलों से गुजर रही है. ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होगी. बता दें कि हरियाणा से पहले गुजरात और राजस्‍थान जैसे राज्‍य भी इस फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगा दी है. वहीं मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपने राज्‍य में इस फिल्‍म को रिलीज न होने देने के संकेत दे चुके हैं.



(फोटो साभार ANI)


धोलपुर में हो रहा है विरोध प्रदर्शन
आज राजस्‍थान के धोलपुर में करणी सेना के समर्थक 'पद्मावत' के खिलाफ जमकर विरोध कर रहे हैं. करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह कल्‍वी का कहना है कि हम इस फिल्‍म पर राष्‍ट्र स्‍तरीय बैन से कम किसी भी बात पर राजी नहीं होंगे. एएनआई के अनुसार कल्‍वी ने अपने बयान में कहा, 'मैं बार बार देश के प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्रियों से अनुरोध करता हूं कि हमारी भावनाओं को समझ जाएं.'


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें