नई दिल्ली: देश ने भारी दिल और अश्रुपूर्ण आंखों से आज मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (SPB) को विदाई दी है. इसके बाद ही उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने एक प्रशंसक को अचानक आकर चौंका देते हैं. कथित तौर पर उनके इस प्रशंसक ने एक विस्फोट में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवंगत सिंगर एसपी बालासुब्रमण्‍यम (SP Balasubrahmanyam) को याद करते हुए सोशल मीडिया पर कई नेटिजन्स ने इस वीडियो को साझा किया है और कई सेलेब्स ने भी एसपीबी के निधन पर दुख जताते हुए इसे पोस्ट किया है. 



ये भी पढ़ें: टूरिस्‍ट ने लिखा निगेटिव रिव्‍यू, रिसॉर्ट ने कर दिया केस


राजकीय सम्‍मान से हुआ अंतिम संस्‍कार 
एसपी बालासुब्रमण्यम ने शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को रात 1.04 बजे अंतिम सांस ली थी. शनिवार को पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें उनके परिवार, प्रशंसक और सहकर्मी शामिल हुए. 


घातक कोरोना वायरस (coronavirus) के हल्के लक्षण होने के बाद 5 अगस्त को एसपीबी को चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.


शनिवार को पंडितों द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच सिंगर के बेटे एसपी चरण ने अंतिम संस्कार की रस्‍में पूरीं की और फिर 24 पुलिस कर्मियों ने उन्‍हें बंदूक से सलामी दी. बाद में उनके शव को दफनाया गया.


एसपीबी को विदाई देने तिरुवल्लूर जिले के तामराईपक्कम में फार्महाउस में बड़ी संख्‍या में उनके प्रशंसक, शुभचिंतक और मशहूर हस्तियां पहुंची थी. लिहाजा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया.


सोशल मीडिया के जरिए सेलिब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि 
एसपीबी के निधन की खबर आते ही फिल्म उद्योग के प्रशंसकों और सहयोगियों ने शोक व्यक्त करने सोशल मीडिया का सहारा लिया. कमल हसन, सलमान खान, धनुष, एआर रहमान, महेश बाबू, रितेश देशमुख समेत कई सेलिब्रिटीज ने दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.


सिंगर की स्थिति को लेकर जारी किए गए हेल्‍थ बुलेटिन में एक दिन पहले ही पुष्टि की गई थी कि उनकी हालत गंभीर हैऔ र उन्‍हें एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीनेशन (ECMO) और अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है. 


एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम फिल्मों में गाने गाए. कथित तौर पर उन्‍होंने 16 भारतीय भाषाओं में 40 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. गायक को अपने शानदार कैरियर में कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी नवाजा गया. 


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें


Video-