Aishwarya Rai Look at 21: ऐश्वर्या राय हिंदी सिनेमा का वो नाम, जो आज 51 की उम्र में भी किसी परी से कम नहीं लगती. ऐश्वर्या राय ने 19 नवंबर, 1994 का दिन भारतीय इतिहास में खास बना दिया था. इस दिन उन्होंने साउथ अफ्रीका में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराया और ताज पहना. इस प्रतियोगिता में 87 देशों की कंटेस्टेंट ने भाग लिया था, लेकिन ऐश्वर्या ने सभी को पीछे छोड़ते हुए इस टाइटल को जीता. मिस वर्ल्ड बनने के बाद जब वे भारत लौटीं, तो उनके स्वागत का नजारा देखने लायक था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में सोशल मीडिया पर 30 साल पुराना एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको lehrentv नाम के पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये वीडियो में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने के बाद भारत लौटीं ऐश्वर्या राय के जोरदार स्वागत का एक थ्रोबैक वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद भी ऐश्वर्या नीले रंगे के सिंपल सूट में माथे पर बिंदी और खुले बालों में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्हें फूलों से सजे बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया गया. 



ऐश्वर्या की मुस्कान ने जीता दिल


वीडियो में ऐश्वर्या के इस सिंपल लुक के साथ-साथ उनकी मुस्कान देखकर लाखों लोग उनके दीवाने हो गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 99 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग उनकी खूबसूरती और मुस्कान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग उनकी स्माइल को 'दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान' बता रहे हैं. 1994 में दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान ऐश्वर्या से पूछा गया था कि एक मिस वर्ल्ड में कौन-सी खूबी होनी चाहिए?


50 साल पहले 'शोले' पर भी चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची, काटा गया था ये सीन; गब्बर सिंह का खौफ बना वजह



ऐश्वर्या ने कर दिया जजेस को इंप्रेस


इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था, 'अब तक जितनी भी मिस वर्ल्ड रहीं, उनमें दया भाव था. उन्होंने अमीर और गरीब के बीच भेदभाव नहीं किया. उन्होंने लोगों के बीच बने बैरियर को पार करते हुए राष्ट्रीयता और रंग से आगे देखा. लेकिन अब जरूरत है कि इससे भी आगे बढ़ा जाए. तभी एक मिस वर्ल्ड सच्ची इंसान बन सकती है'. ऐश्वर्या के इस जवाब ने जजेस को काफी इंप्रेस कर दिया था. उनके इस शानदार जवाब ने ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का क्राउन पहनाया और उन्होंने भारत को गर्व का अनुभव कराया.



 ऐश्वर्या की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ


मिस वर्ल्ड 1994 का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय आज भी भारतीय सिनेमा और फैशन की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं. मिस वर्ल्ड का ताज पहने के बाद ऐश्वर्या राय ने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसी साल उन्होंने हिंदी फिल्म 'और प्यार हो गया' से भी डेब्यू किया था. वो अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन को अपना हमसफर चुना और 2011 में उन्होंने आराध्या को जन्म दिया था. 


 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.