Aishwarya Rai Throwback Advertisement: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक गिना जाता है. उनकी खूबसूरती के चर्चे सिर्फ बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी होते हैं. आए दिन फैन उनकी पुरानी फोटोज या वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इस बीच ऐश्वर्या राय का एक पुराना एड वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मात्र 3 सेकेंड में ही पूरी लाइमलाइट छीन ली. ऐश्वर्या का ये एड काफी पुराना और इसे पर्दे पर लगभग 19 साल हो गए. इस एड की बदौलत ही ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनने से पहले ही सुर्खियों में आ गई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिस वर्ल्ड बनने से पहले हासिल की लोकप्रियता


साल 1993 में एक कोल्ड ड्रिंक का एड आया था. जिसमें- आमिर खान, महिलमा चौधरी और ऐश्वर्या राय अहम रोल में नजर आए थे. ब्यूटी क्वीन बनन से पहले ही ऐश्वर्या काफी नाम कमा चुकी थीं. ऐश्वर्या राय को उनकी खूबसूरती की वजह से ही कई प्रोजेक्ट्स मिले लेकिन जो सफलता उन्हें कोल्ड ड्रिंक के ऐड से मिली उसकी शोहरत का तो सानी नहीं था. साल 1994 में जब वो मिस वर्ल्ड के कॉम्पटीशन में पहुंची तो सबको लगा ही कि ऐश्वर्या इस अवॉर्ड की असली हकदार हैं.


 



 


कैसा है ऐड


बात अगर ऐड की करें तो वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर खान चेस खेल रहे होते हैं तभी उनकी पड़ोसन महिमा चौधरी आती हैं और वो कोल्ड ड्रिंक मांगती हैं लेकिन आमिर के घर में कोल्ड ड्रिंक खत्म हो जाती है. फिर वो बारिश में भीगते हुए, गाड़ियों से टकराते हुए जैसे-तैसे एक्ट्रेस के लिए कोल्ड ड्रिंक लाते हैं लेकिन तभी संजू यानी संजना की एंट्री होती है और सिर्फ तीन सेकेंड के रोल में संजू बनकर ऐश्वर्या सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. 


ऐश्वर्या की फिल्में


ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को लास्ट टाइम साल 2018 में फिल्म 'फन्ने खां' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस जल्द ही 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इसी महीने यानी 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कहानी चोल शासकों की कहानी है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर