नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों काफी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच वो एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स को पीटा जा रहा है वो अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं, लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. 


क्या है वायरल वीडियो में


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी चौंकाने वाला है. वीडियो के अनुसार दिल्ली में आधी रात को दो गुटों में हुई लड़ाई हुई है. इस वीडियो में अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम आ रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया रहा है कि इस घटना में अजय देवगन हैं और वह उस वक्त नशे की हालत में थे. कार पार्किंग को लेकर एक्टर का झगड़ा हुआ है, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंची हैं.


यूजर ने शेयर किया वीडियो


एक यूजर ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफेद शर्ट पहने एक शख्स की पिटाई होते देखा जा सकता है. वीडियो पोस्ट करते हुए इस शख्स ने लिखा है- 'मुझे नहीं पता कि ये अजय देवगन हैं या नहीं. लेकिन, लोगों में किसान आंदोलन को लेकर गुस्सा फैलता दिख रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैल रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अजय देवगन हैं.'


 



 


अजय देवगन के प्रवक्ता का बयान


यह खबर फैलने के बाद अब एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के प्रवक्ता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- 'दिल्ली पब के बाहर के वीडियो में अजय देवगन के होने की बात बिल्कुल गलत है. अजय पूरे समय अपनी फिल्मों 'मैदान', 'मे डे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग खत्म करने के लिए मुंबई में ही मौजूद थे. 14 महीनों से उन्होंने दिल्ली में कदम तक नहीं रखा है.ऐसे में वारल वीडियो में दिख रहे शख्स को अजय देवगन बताया जाना सरासर गलत है.'


VIDEO-


यह भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेहा शर्मा को बिना छुए ही लगाया गुलाल, एक्ट्रेस ने भी कर दिया पानी-पानी


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें