`दे दे प्यार दे` का नया गाना रिलीज, तब्बू के सामने रकुल से फ्लर्ट करते नजर आये अजय देवगन
`दे दे प्यार दे` का पांचवा गाना `मुखड़ा वेख के` रिलीज हो चुका है, इस गाने के वीडियो में अजय देवगन का गजब का स्टाइल नजर आ रहा है, साथ ही उनकी पत्नी यानि तब्बू और गर्लफ्रेंड रकुल प्रीत सिंह एक साथ दिख रही हैं
नई दिल्ली: अजय देवगन एक बार फिर से अपने दमदार स्टाइल के साथ बॉक्स ऑफिस पर हमला बोलने के लिए तैयार हैं. अब तक अजय की आगामी फिल्म के चार गाने लोगों के दिलों पर छा चुके हैं. वहीं अब 'दे दे प्यार दे' का पांचवा गाना 'मुखड़ा वेख के' रिलीज हो चुका है, इस गाने के वीडियो में अजय देवगन का गजब का स्टाइल नजर आ रहा है, साथ ही उनकी पत्नी यानि तब्बू और गर्लफ्रेंड रकुल प्रीत सिंह एक साथ दिख रही हैं.
जहां अब तक सामने आये गानों में दोनों अदाकारा साथ नहीं दिखी इस गाने में फिल्म का लव ट्रायंगल साफ नजर आ रहा है. जिसमें अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की तिगड़ी जबरदस्त अंदाज में नाचती गाती नजर आ रही है. वीडियो में अजय पत्नी तब्बू से ही नहीं बल्कि रकुल प्रीत सिंह से भी मजाक-मजाक में फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. देखिये यह वीडियो...
फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ये नया गया एक पार्टी बेस सॉन्ग है. साथ ही इस पिछले गानों की तरह इस गाने में भी पंजाबी तड़का लगाया गया है. इस गाने की बात करें तो इसके सिंगर मीका सिंह और ध्वनि भंसाली हैं. इसमें संगीत मांज ने दिया है वही इसे टी सीरीज़ के बैनर के तले रिलीज किया गया है.
बता दें कि अब तक 'दे दे प्यार दे' के चार गाने रिलीज हुए है. जिसमें हौली हौली', 'वड्डी शराबन', 'तू मिला तो हैं ना' और 'चले आना' जैसे गाने शामिल हैं. चारों गानों ने आते ही इंटरनेट पर धमाका किया था वहीं लग रहा है कि यह गाना भी लोगों को काफी पसंद आने वाला है. फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.