नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग' (Tanhaji: The Unsung Warrior) वॉरियर में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड में रहते हुए ये फिल्म अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म बनने जा रही है. इस मौके पर उनके अभिनेता दोस्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनकी सराहना की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षय ने मंगलवार को ट्विटर पर अजय की इस आगामी फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमने इस इंडस्ट्री में साथ में अपने सफर की शुरुआत की थी..30 साल पहले और इस दौरान मैंने तुम्हें मजबूती से कदम दर कदम आगे बढ़ते देखा है."



अक्षय ने अजय को शुभकामनाएं भी दी. अक्षय ने आगे लिखा, "'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ आप शतक लगाने वाले हैं, आपको ढेर सारा प्यार और सौभाग्य की शुभकामनाएं. ऐसे ही चमकते रहो मेरे दोस्त."


'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ अजय अपनी अभिनेत्री पत्नी काजोल के साथ फिर से काम करते नजर आएंगे. फिल्म में सैफ अली खान, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं. ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. (इनपुट IANS से भी)


बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें